झालावाड़. 21 दिन का लॉकडाउन पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी. ऐसे में लॉकडाउन 2.0 की घोषणा होते ही झालावाड़ पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. पहले पुलिस की तरफ से लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने के लिए समझाइश पर ज्यादा जोर दिया जा रहा था.
वहीं अब पुलिस ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने में जुट गई है. पुलिस की तरफ से अब पूरे शहर पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. ताकि गली-मोहल्लों में बेवजह घूमने वाले लोगों की पहचान हो सके और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके. झालावाड़ डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन हो. इसके लिए पुलिस की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इसके तहत कई लोगों के वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गयी. लेकिन फिर भी कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि लोग अपने घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं और पुलिस की पहुंच वहां तक नहीं हो पाती थी. ऐसे में अब पुलिस ड्रोन के माध्यम से शहर पर निगरानी रखले की व्यवस्था की गई. जिसके माध्यम से पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रख रही है और जो भी लोग बाहर बेवजह घूमते हुए पाये जाएगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.