झालावाड़. जिले में पुलिस ने अवैध सट्टे के खिलाफ बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल से सट्टे की खाईवाली करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनसे करीब 11 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब, 12 मोबाइल और 5 केलकुलेटर बरामद किया गया है. साथ ही 1090 रुपए सट्टा राशि के रुप में भी बरामद हुई है.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पुलिस को लॉकडाउन के कारण अवैध रूप से सट्टे का कार्य करने वाले अपराधियों की ओर से मोबाइल पर सट्टे की खाई वाली करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. ऐसे में जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ था.
पढ़ें: श्री राजपूत करणी सेना की अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज के मेकर्स को चेतावनी, नाम बदलों नहीं तो...
इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस को शहर के इमाम सागर मस्जिद के पास मोबाइल पर सट्टे की खाई वाली की सूचना प्राप्त हुई है. जिसपर पुलिस ने दबिश देकर सोहेल और बबलू को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से पुलिस को 11 लाख 11 हजार 651 रुपए का सट्टे का हिसाब और 12 मोबाइल को 5 केलकुलेटर भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने सट्टे की राशि के रुप में 1090 रुपए भी जप्त कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी मंसूर अली फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की झालावाड़ इकाई ने जताई नाराजगी
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की झालावाड़ इकाई ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों की ओर से करवाए गए औचक निरीक्षण को लेकर नाराजगी जताई है. सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल ने कहा कि जिला कलेक्टर झालावाड़ के निर्देशों के तहत कनिष्ठ स्तरीय कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से झालावाड़ के समस्त चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण के नाम पर करवाई की गई.