झालावाड़. जिला पुलिस ने रविवार को राजस्थान में चलाए जा रहे राज्य स्तरीय अभियान के तहत अपराधी गैंग के सदस्यों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान झालावाड़ और झालरापाटन थाना क्षेत्रों में करीब 40 ठिकानों पर दबिश देकर 59 आरोपियों को डिटेन किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया. वहीं, रविवार सुबह पुलिस की करीब 12 टीमों में शामिल 120 अधिकारियों और जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार राज्य स्तरीय अभियान के तहत रविवार को सुबह से ही पुलिस ने झालावाड़ और झालरापाटन थाना क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस टीम ने आपराधिक गैंगों के सदस्यों के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने का काम किया. साथ ही अकस्मात चेकिंग के दौरान 59 संदिग्धों को डिटेन किया गया, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - 30 लाख रंगदारी नहीं देने पर दी, गोली मारने की धमकी, मुखा गैंग सरगना सहित 5 गिरफ्तार
ऐसे में पूछताछ के बाद कई वारदातों से पर्दा उठने की बात कही जा रही है. साथ ही पुलिस ने 29 संदिग्धों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने 27 संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. जिनके पास से धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से विभिन्न जिलों में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. इन अभियानों के तहत विभिन्न जिलों में अब तक सैंकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.