ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस का 'आवाज' अभियान, बच्चियों की सुरक्षा को लेकर करेंगे जागरूक

झालावाड़ में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा 'आवाज' अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता और युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा.

झालावाड़ पुलिस का आवाज अभियान, Awaaz campaign
झालावाड़ पुलिस का आवाज अभियान
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:10 PM IST

झालावाड़. पुलिस ने बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिले में 'आवाज' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता और युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा.

झालावाड़ पुलिस का आवाज अभियान

जिले की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आवाज अभियान जिसका पूरा नाम 'एक्शन अगेंस्ट वीमेंस रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस' है. यह अभियान जिले में 12 नवंबर तक चलाया जाएगा. इसके तहत जिले की प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला अत्याचार और दुष्कर्म संबंधी कानूनों के विषय में जागरूकता और इनके दुष्परिणामों के बारे में आमजन को अवगत कराने के लिए 'अपनी बात' बैठक का आयोजन होगा.

पढ़ेंः जयपुर: टेस्ट सीरीज में चाकसू ब्लॉक स्तर पर शिवानी सांवरिया रही अव्वल

एसपी ने बताया कि गांव और शहर के प्रत्येक परिवार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनीयों का सीधा जुड़ाव होता है. ऐसे में उनके माध्यम से पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं से संपर्क किया जाएगा. जिसमें उनके खिलाफ होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही उनको बताया जाएगा कि पुलिस उनकी किस तरह से सहायता कर सकती और उनके सुरक्षा संबंधी कानूनों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा. जिससे बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके.

ये रहेगी प्रक्रिया

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायतें चिन्हित कर लिया गया है. जहां पर टाइम टेबल के अनुसार नियमित रूप से थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक जाएंगे. वहां पर वो प्रेजेंटेशन, पोस्टर और स्थानीय भाषा के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करेंगे.

व्हाट्सएप पर दे सकेंगे सूचना

महिलाओं और बालिकाओं को अभियान के दौरान उनके साथ होने वाली घटनाओं की सूचना देने के लिए पुलिस द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 7688967000 भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी महिला और बालिका सूचना दे सकेगी. पुलिस के द्वारा सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. साथ ही थाना क्षेत्रों में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शिकायत पेटियां भी रखी जाएंगी.

पढ़ेंः ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत शहर में ऐसे स्थानों का चयन भी किया जाएगा. जहां से गुजरने पर बालिकाओं और महिलाओं पर फब्तियां कसी जाती है. जिससे वहां पर गश्त की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाना अधिकारी के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी.

झालावाड़. पुलिस ने बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिले में 'आवाज' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता और युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा.

झालावाड़ पुलिस का आवाज अभियान

जिले की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आवाज अभियान जिसका पूरा नाम 'एक्शन अगेंस्ट वीमेंस रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस' है. यह अभियान जिले में 12 नवंबर तक चलाया जाएगा. इसके तहत जिले की प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला अत्याचार और दुष्कर्म संबंधी कानूनों के विषय में जागरूकता और इनके दुष्परिणामों के बारे में आमजन को अवगत कराने के लिए 'अपनी बात' बैठक का आयोजन होगा.

पढ़ेंः जयपुर: टेस्ट सीरीज में चाकसू ब्लॉक स्तर पर शिवानी सांवरिया रही अव्वल

एसपी ने बताया कि गांव और शहर के प्रत्येक परिवार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनीयों का सीधा जुड़ाव होता है. ऐसे में उनके माध्यम से पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं से संपर्क किया जाएगा. जिसमें उनके खिलाफ होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही उनको बताया जाएगा कि पुलिस उनकी किस तरह से सहायता कर सकती और उनके सुरक्षा संबंधी कानूनों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा. जिससे बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके.

ये रहेगी प्रक्रिया

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायतें चिन्हित कर लिया गया है. जहां पर टाइम टेबल के अनुसार नियमित रूप से थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक जाएंगे. वहां पर वो प्रेजेंटेशन, पोस्टर और स्थानीय भाषा के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करेंगे.

व्हाट्सएप पर दे सकेंगे सूचना

महिलाओं और बालिकाओं को अभियान के दौरान उनके साथ होने वाली घटनाओं की सूचना देने के लिए पुलिस द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 7688967000 भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी महिला और बालिका सूचना दे सकेगी. पुलिस के द्वारा सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. साथ ही थाना क्षेत्रों में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शिकायत पेटियां भी रखी जाएंगी.

पढ़ेंः ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत शहर में ऐसे स्थानों का चयन भी किया जाएगा. जहां से गुजरने पर बालिकाओं और महिलाओं पर फब्तियां कसी जाती है. जिससे वहां पर गश्त की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाना अधिकारी के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.