अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में चंद्रभागा मेले के अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
बता दें कि लोक कलाकारों में गोवा, महाराष्ट्र, जोधपुर, पश्चिम बंगाल, असम, छोटा उदयपुर और गुजरात के कलाकारों ने कई सुंदर आश्चर्य जनक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सर्व प्रथम देखनी और समई कला के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इसके बाद महाराष्ट्र की करीब एक दर्जन महिला कलाकारों ने अपनी भाषा मे बहुत ही सुंदर नृत्य कर गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद कालबेलिया नृत्य का कार्यक्रम हुआ. वहीं पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने भगवान के रुप धारण कर अपनी संस्कृति से अवगत कराया.
पढ़ेंः झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में अवैध तरीके से संचालित हो रहीं दुकानें
इसके बाद भवाई नृत्य में अपने सिर पर एक छोटे गिलास के ऊपर तीन मटकियों को रखकर नृत्य के माध्यम से कला का प्रर्दशन किया. वहीं आसाम के कलाकारों में पुरुष ने गीत गाया और महिला कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान सभी कलाकार दो रोडवेज बसों से अकलेरा पंहुचे थे. बता दें कि कार्यक्रम में कार्यवाहक तहसीलदार राजेन्द्र सिंह सहित पंचायत समिति उपखण्ड कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे. इस दौरान चर्चा रही की पूरे कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों में कोई मौजूद नहीं था.