झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात चिंताजनक बनी हुई है. कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. वो हर आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं, जिससे इस महामारी से पार पाया जा सके. इसी को लेकर जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने राजनेताओं, व्यापार संघ, पुलिस के आला अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और अनेक विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोविड की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की.
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना की नई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. वहीं व्यापार संघों, राजनेताओं और मीडिया प्रतिनिधियों से इसमें सहयोग की अपील की.
पढ़ें- झालावाड़: कोरोना के चलते लगातार तीसरे दिन 3 लोगों ने तोड़ा दम, 90 नए मरीज मिले
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना के चलते हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं. पिछले 3 दिनों में करीब 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं प्रतिदिन 3 लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की कर्फ्यू की घोषणा को जिले में सख्ती से पालना करवाना जरूरी हो गया है.
इस दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पहले ऑक्सीजन की सप्लाई भोपाल से होती थी लेकिन अब वहां से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब जयपुर बात की गई है. जिससे जल्दी ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने लग जायेगी. वहीं रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि इनका अलॉटमेंट जयपुर से होता है. जिसके चलते अस्पताल में इनकी लगातार कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में इस संबंध में सरकार से वार्ता की जा रही है.