झालावाड़. जिले की डग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जगदीशपुरा के गांव मालपुरा में इन दिनों छात्र- छात्राओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को यहां स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है. एक ओर कीचड़ से भरे दलदल से गुजरकर स्कूल जाना पड़ता है तो दूसरी ओर जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ता है.
बता दें बच्चों को प्रतिदिन ऐसे ही मार्ग से गुजरकर स्कूल जाना होता है. जिससे उन्हें खासी परेशानी होती है. बच्चों को दलदल भरे सड़क को पार करना पड़ता है. साथ ही नदी को पार करना होता है. वहीं बातचीत में बच्चों ने बताया कि स्कूल लौटने के वक्त भी अभिभावक भी उन्हें लेने आते हैं. वहीं कुछ अभिभावक गोद में लेकर अपने बच्चों को नदी पार करवाते हैं. वहीं बच्चों ने बताया कि बारिश होने पर कभी-कभी उन्हें जगदीशपुरा स्कूल में ही रूकना पड़ जाता है. फिर शिक्षक फोन करके अभिभावक को सूचित करते हैं.
यह भी पढ़ें. कोटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सजी झांकियां... दिखे भगवान कृष्ण के कई अवतार
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को स्थिति से अवगत करवाया. मगर समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है. अब देखना है कि कब तक इन मासूम बच्चों को अपनी जान पर खेलकर स्कूल जाना होगा. कब प्रशासन की नींद खुलेगी और बच्चों की समस्या का समाधान करेगी.