झालावाड़. शहर के जुआरी मोहल्ले में दो गुटों में हुई खूनी संघर्ष में जमकर हथियार चले. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर तलवार, सरियों और लाठियों से हमला किया. जिसके चलते 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. घायल अब्दुल राशिद ने बताया कि शाहरुख और सलमान नाम के युवकों ने आज शाम को उसकी बहन को छेड़ दिया था. इस दौरान उनकी लड़ाई हो गई थी. कुछ देर बाद उन्होंने 7-8 लड़कों के साथ आकर उसके घर पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मां फातिमा और भाई कालू के चोटे आई हैं.
वहीं इस लड़ाई में दूसरे पक्ष के सलमान और शाहरुख को भी चोटे आई हैं. कोतवाली थाने के एसआई दुर्गा लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ के जुआरी मोहल्ले में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों के पर्चा बयान के आधार पर सलमान और शाहरुख नाम के युवकों ने अब्दुल रशीद के घर पर हमला किया. इस दौरान अब्दुल रशीद और उसकी मां और भाई को चोटें आई हैं. वहीं दूसरे पक्ष में सलमान और शाहरुख भी घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.