झालावाड़. झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र की सियासी खबरों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार बारां जिले में जनसंपर्क कर रहे दुष्यंत सिंह बुधवार को भी बारां जिले में रहे. उन्होंने बारां के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि झालावाड़ बारां क्षेत्र से हमारा रिश्ता 30 साल पुराना है. यहां के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में इस बार भी मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग मेरा पूरा समर्थन करोगे.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने वसुंधरा राजे व दुष्यंत सिंह पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने चोमेला कस्बे में जनसंपर्क के दौरान कहा कि वसुंधरा राजे व दुष्यंत सिंह ने झालावाड़-बारां की जनता को परिवार-परिवार कह कहके 30 सालों से गुमराह किया है. उन्होंने क्षेत्र में जितने भी काम किए उनमें भ्रष्टाचार किया है.
ऐसे में कांग्रेस ने झालावाड़ की धरती के बेटे को अपना प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है इसलिए अबकी बार मौका है वसुंधरा राजे व दुष्यंत सिंह को यहां से बाहर भेजने का. खानपुर विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने 19 तारीख को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की होने वाली सभा को लेकर बैठक भी की.