झालावाड़. महाराजा हरिश्चंद्र स्पोर्ट्स अकादमी झालावाड़ की ओर से भवानी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किए गए 22वें स्व. दशरथ सिंह झाला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जयपुर इलेवन की टीम ने अपने नाम किया.
बता दें कि जयपुर इलेवन की टीम ने जोधपुर की टीम को 5 रनों से शिकस्त देते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की. प्रतियोगिता के फाइनल में जयपुर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
जिसमें विवेक यादव ने शतक बनाते हुए 68 गेंदों पर नाबाद 125 रनों की पारी खेली. जवाब में जोधपुर इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी. खेल के अंत में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें झालावाड़ राज दरबार के महाराजा चंद्रजीत सिंह झाला मुख्य अतिथि रहे.
पढ़ें: झालावाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 8 टीमों के बीच 4 दिन तक होगा घमासान
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने की. अतिथियों की ओर से विजेता टीम को ₹75,000 का नगद पुरस्कार दिया गया. साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता रही जोधपुर की टीम को ₹50,000 का पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में महाराजा इंद्रजीत सिंह ने कहा कि झालावाड़ में खेलों का अच्छा माहौल है. ऐसे में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए.