झालावाड़. जिले मे कोरोना संक्रमण लगातार कहर ढा रहा है, रोजाना सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, लेकिन कई लोग अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन भी सख्ती पर उतर आया है.
अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूमने वाले 105 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है जिनकी कोरोना सैंपलिंग करवाई गई है. साथ ही पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को अनोखी सजा देते हुए कई शारीरिक व्यायाम करवाएं और उठक बैठक और दौड़ भी लगवाई.
कोतवाली थाना सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के तहत कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुबह 11 बजे के बाद दिन भर जो व्यक्ति बगैर किसी काम से शहर बेवजह घूमता पाया गया उसे पकड़ कर प्रशासन की ओर से चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर में फौरन क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
झालावाड़ ने इस कड़ी में 105 लोगों को दो क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया है. इस दौरान इन लापरवाह लोगों को पुलिस ने अनोखी सजा देते हुए उनसे कई व्यायाम करवाए, उठक बैठक भी लगवाई. साथ ही परिसर में दौड़ भी लगवाई गई.
पुलिस का कहना है कि पहले ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है साथ ही उन्हें सजा के रूप में शारीरिक व्यायाम भी करवाए जा रहे हैं. जिन लोगों की क्वॉरेंटाइन के दौरान कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है उन्हें हिदायत देकर घर भेजा जा रहा है तो वहीं जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा.
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में कोरोना के हालात काफी गंभीर हैं, सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है तो वहीं कई लोग अकाल मृत्यु का शिकार भी हो रहे हैं, लेकिन लोग जन जागरूकता कार्यक्रम व पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे थे, ऐसे में अब राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखने का फैसला किया है.