ETV Bharat / state

झालावाड़: शहर कोतवाल ने तफरीह करने वालो से खूब लगवाए उठक बैठक, सजा के तौर पर करवाया शारीरिक व्यायाम - Rajasthan Corona Case

झालावाड़ में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 105 लोगों संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया. साथ ही पुलिस ने लोगों को सजा देते हुए उनसे सड़क पर ही व्यायाम और उठक बैठक लगवाई.

झालावाड़ हिंदी न्यूज, Rajasthan Corona Case
झालावाड़ में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से करवाया व्यायाम
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:34 PM IST

झालावाड़. जिले मे कोरोना संक्रमण लगातार कहर ढा रहा है, रोजाना सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, लेकिन कई लोग अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन भी सख्ती पर उतर आया है.

अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूमने वाले 105 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है जिनकी कोरोना सैंपलिंग करवाई गई है. साथ ही पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को अनोखी सजा देते हुए कई शारीरिक व्यायाम करवाएं और उठक बैठक और दौड़ भी लगवाई.

झालावाड़ में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से करवाया व्यायाम

कोतवाली थाना सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के तहत कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुबह 11 बजे के बाद दिन भर जो व्यक्ति बगैर किसी काम से शहर बेवजह घूमता पाया गया उसे पकड़ कर प्रशासन की ओर से चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर में फौरन क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

झालावाड़ ने इस कड़ी में 105 लोगों को दो क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया है. इस दौरान इन लापरवाह लोगों को पुलिस ने अनोखी सजा देते हुए उनसे कई व्यायाम करवाए, उठक बैठक भी लगवाई. साथ ही परिसर में दौड़ भी लगवाई गई.

पुलिस का कहना है कि पहले ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है साथ ही उन्हें सजा के रूप में शारीरिक व्यायाम भी करवाए जा रहे हैं. जिन लोगों की क्वॉरेंटाइन के दौरान कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है उन्हें हिदायत देकर घर भेजा जा रहा है तो वहीं जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा.

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर किसका फोटो : स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बयान

गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में कोरोना के हालात काफी गंभीर हैं, सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है तो वहीं कई लोग अकाल मृत्यु का शिकार भी हो रहे हैं, लेकिन लोग जन जागरूकता कार्यक्रम व पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे थे, ऐसे में अब राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखने का फैसला किया है.

झालावाड़. जिले मे कोरोना संक्रमण लगातार कहर ढा रहा है, रोजाना सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, लेकिन कई लोग अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन भी सख्ती पर उतर आया है.

अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूमने वाले 105 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है जिनकी कोरोना सैंपलिंग करवाई गई है. साथ ही पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को अनोखी सजा देते हुए कई शारीरिक व्यायाम करवाएं और उठक बैठक और दौड़ भी लगवाई.

झालावाड़ में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से करवाया व्यायाम

कोतवाली थाना सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के तहत कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुबह 11 बजे के बाद दिन भर जो व्यक्ति बगैर किसी काम से शहर बेवजह घूमता पाया गया उसे पकड़ कर प्रशासन की ओर से चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर में फौरन क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

झालावाड़ ने इस कड़ी में 105 लोगों को दो क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया है. इस दौरान इन लापरवाह लोगों को पुलिस ने अनोखी सजा देते हुए उनसे कई व्यायाम करवाए, उठक बैठक भी लगवाई. साथ ही परिसर में दौड़ भी लगवाई गई.

पुलिस का कहना है कि पहले ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है साथ ही उन्हें सजा के रूप में शारीरिक व्यायाम भी करवाए जा रहे हैं. जिन लोगों की क्वॉरेंटाइन के दौरान कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है उन्हें हिदायत देकर घर भेजा जा रहा है तो वहीं जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा.

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर किसका फोटो : स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बयान

गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में कोरोना के हालात काफी गंभीर हैं, सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है तो वहीं कई लोग अकाल मृत्यु का शिकार भी हो रहे हैं, लेकिन लोग जन जागरूकता कार्यक्रम व पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे थे, ऐसे में अब राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.