झालावाड़. जिले के एसआरजी अस्पताल में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने एसआरजी अस्पताल और जनाना अस्पताल में 2 चिकित्सकों को लगाया है. सीएमएचओ ने पीएमओ सेटेलाइट अस्पताल के डॉ. हरिप्रसाद लकवाल को मंगलवार, गुरुवार के लिए नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलवीर सिंह राजावत को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सोनोग्राफी करवाने के लिए झालावाड़ अस्पताल में लगाया है. दोनों डॉक्टर सप्ताह में तीन-तीन दिन अस्पताल में आने वाले रोगियों की सोनोग्राफी करेंगे. जिससे रोगियों और गर्भवती महिलाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा. साथ ही नियमित सेवा हेतु जल्द ही निदेशालय स्तर से चिकित्सकों की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें- प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार...
बता दें, झालावाड़ अस्पताल में सोनोग्राफी नहीं हो पाने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था. इस समस्या को लेकर ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. साथ ही उद्घाटन करने आए कलेक्टर को मरीजों ने सुनाई व्यथा शीर्षक से खबर भी लगाई थी. जिसमें सोनोग्राफी करवाने आए मरीजों को 6 महीने बाद तक की तारीख दी जा रही थी. ऐसे में गुस्साए मरीजों ने जिला कलेक्टर को घेरकर व्यथा सुनाई थी. जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सीएमएचओ ने चिकित्सकों की व्यवस्था की है.