झालावाड़. जिले की मिश्रोली थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने मिश्रौली में शराब के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गोपाल को गिरफ्तार किया (Accused arrested in illegal liquor case) है.
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि काफी समय से मिश्रौली में अवैध शराब के स्टॉक रखने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस की जिला स्पेशल टीम एवं मिश्रोली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 30 से 40 लाख रुपए है. वहीं बरामद शराब करीब 15 विभिन्न ब्रांडों के 375 कॉर्टन में मिली. बहरहाल अब पुलिस शराब मालिक की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें: बानसूर में पकड़ी गई राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी, अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद