अकलेरा (झालावाड़). ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी के पति ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है कि फर्जी तरीके से दूसरे प्रत्याशी को जीताया गया है. आरोप है कि शिकायत करने पर भी रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट ने कोई सुनवाई नहीं की.
अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी बिंदिया के पति ने मतगणना में विपक्षी समर्थकों और अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है. प्रत्याशी पति का कहना है, कि फर्जी तरीके से अन्य सरपंच प्रत्याशी को 2 वोटों से जिताया गया है. इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट को पूरी बात बताई गई, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है, कि मतगणना के दौरान 2 वोट से विजयी अन्य सरपंच पद प्रत्याशी को बिंदिया की अनुपस्थिति और बिना संतुष्टि के शपथ दिलवा दिया गया.
यह भी पढे़ं. झालावाड़: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दूसरे चरण का चुनाव, सबसे ज्यादा अकलेरा में 88.44% रहा मतदान
वहीं ग्रामीणों ने रिटर्निंग अधिकारी पर यह भी आरोप लगाया, कि विपक्षी मतदाताओं को दीवार फांद कर वोट डालने के लिए अंदर आने दिया गया. जबकि मतदान बूथ पर बैठे हुए एक सदस्य को मतदान केंद्र के बाहर जाने पर दोबारा वापस अंदर नहीं जाने दिया गया.
बिंदिया की ओर से शिकायत पत्र लेने में भी मौजूदा अधिकारियों ने करीब 4 घंटे का समय लगाया. जिसे ग्रामीणों ने प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया. लोगों ने फिर से मतदान करवाने की मांग की है.