ETV Bharat / state

सरड़ा में सरपंच प्रत्याशी के पति का चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप, ''अधिकारी ने नहीं की सुनवाई'' - राजस्थान न्यूज

अकलेरा के ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच प्रत्याशी के पति ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. जिसको लेकर वे दोबारा चुनाव करने की मांग कर रहे हैं.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान पंचायत चुनाव, jhalawar news, jhalawar panchyat election
सरड़ा में लगा चुनाव में धांधली का आरोप
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:21 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी के पति ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है कि फर्जी तरीके से दूसरे प्रत्याशी को जीताया गया है. आरोप है कि शिकायत करने पर भी रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट ने कोई सुनवाई नहीं की.

सरड़ा में लगा चुनाव में धांधली का आरोप

अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी बिंदिया के पति ने मतगणना में विपक्षी समर्थकों और अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है. प्रत्याशी पति का कहना है, कि फर्जी तरीके से अन्य सरपंच प्रत्याशी को 2 वोटों से जिताया गया है. इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट को पूरी बात बताई गई, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है, कि मतगणना के दौरान 2 वोट से विजयी अन्य सरपंच पद प्रत्याशी को बिंदिया की अनुपस्थिति और बिना संतुष्टि के शपथ दिलवा दिया गया.

यह भी पढे़ं. झालावाड़: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दूसरे चरण का चुनाव, सबसे ज्यादा अकलेरा में 88.44% रहा मतदान

वहीं ग्रामीणों ने रिटर्निंग अधिकारी पर यह भी आरोप लगाया, कि विपक्षी मतदाताओं को दीवार फांद कर वोट डालने के लिए अंदर आने दिया गया. जबकि मतदान बूथ पर बैठे हुए एक सदस्य को मतदान केंद्र के बाहर जाने पर दोबारा वापस अंदर नहीं जाने दिया गया.

बिंदिया की ओर से शिकायत पत्र लेने में भी मौजूदा अधिकारियों ने करीब 4 घंटे का समय लगाया. जिसे ग्रामीणों ने प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया. लोगों ने फिर से मतदान करवाने की मांग की है.

अकलेरा (झालावाड़). ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी के पति ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है कि फर्जी तरीके से दूसरे प्रत्याशी को जीताया गया है. आरोप है कि शिकायत करने पर भी रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट ने कोई सुनवाई नहीं की.

सरड़ा में लगा चुनाव में धांधली का आरोप

अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी बिंदिया के पति ने मतगणना में विपक्षी समर्थकों और अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है. प्रत्याशी पति का कहना है, कि फर्जी तरीके से अन्य सरपंच प्रत्याशी को 2 वोटों से जिताया गया है. इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट को पूरी बात बताई गई, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है, कि मतगणना के दौरान 2 वोट से विजयी अन्य सरपंच पद प्रत्याशी को बिंदिया की अनुपस्थिति और बिना संतुष्टि के शपथ दिलवा दिया गया.

यह भी पढे़ं. झालावाड़: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दूसरे चरण का चुनाव, सबसे ज्यादा अकलेरा में 88.44% रहा मतदान

वहीं ग्रामीणों ने रिटर्निंग अधिकारी पर यह भी आरोप लगाया, कि विपक्षी मतदाताओं को दीवार फांद कर वोट डालने के लिए अंदर आने दिया गया. जबकि मतदान बूथ पर बैठे हुए एक सदस्य को मतदान केंद्र के बाहर जाने पर दोबारा वापस अंदर नहीं जाने दिया गया.

बिंदिया की ओर से शिकायत पत्र लेने में भी मौजूदा अधिकारियों ने करीब 4 घंटे का समय लगाया. जिसे ग्रामीणों ने प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया. लोगों ने फिर से मतदान करवाने की मांग की है.

Intro:बाइट-- इस प्रकार निम्न नाम क्रम वाइज


1 सरपंच प्रत्याशी बिंदिया का पति लोकेश


2 दिनेश पंडित समाज सेवक

3 वैभव गुप्ता समाज सेवकBody:*रिटर्निंग अधिकारी पर लगाए सरपंच पद प्रत्याशी ने संदिग्ध आरोप, जोनल मजिस्ट्रेट ने नही की सुनवाई*


अकलेरा/ झालावाड़/ हेमराज शर्मा

झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के हुए चुनाव में सरपंच पद प्रत्याशी बिंदिया के पति लोकेश ने रिटर्निंग अधिकारी पर संदिग्ध आरोप लगाएं। लोकेश ने बताया कि दोपहर बाद विपक्षी समर्थकों ने मतदान बूथ पर पहुंच और अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली करने लगे। इसके बारे में रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट को अवगत करवाया लेकिन उन्होनें कोई सुनवाई नहीं की। उसके बाद मतगणना के दौरान 2 वोट से विजय घोषित किए गए प्रत्याशी को सरपंच पद प्रत्याशी बिंदिया की अनुपस्थिति और बिना संतुष्टि के शपथ दिलवाई। ग्रामीण लोगों ने रिटर्निंग अधिकारी पर यह भी संदिग्ध आरोप लगाया कि विपक्षी मतदाताओं को दीवार फांद कर अंदर आने दिया। जबकि मतदान बूथ पर बैठे हुए एक सदस्य को मतदान केंद्र के बाहर जाने के बाद अंदर आने से रोका गया। साथ ही बिंदिया की ओर से शिकायत पत्र लेने में भी मौजूदा अधिकारियों ने करीब 4 घंटे का समय लगाया। जिसे लोगों ने प्रशासन की बड़ी लापरवाहीं बताया। लोगों ने पुनः मतदान करवाने की अपेक्षा जताई।

बाइट-- इस प्रकार निम्न नाम क्रम वाइज


1 सरपंच प्रत्याशी बिंदिया का पति लोकेश


2 दिनेश पंडित समाज सेवक

3 वैभव गुप्ता समाज सेवकConclusion:रिटर्न अधिकारी पर मिलीभगत का लगाया आरोप वह फर्जी तरीके से मतदान कर प्रत्याशी को जिताने का भी लगा रहे हैं ग्रामीण आरोप गुप्त तरीके से दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर किया मतदान जिसकी सूचना जोनल मजिस्ट्रेट एवं रिटर्न अधिकारी को दी परंतु फिर भी कोई सुनवाई नहीं की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.