झालावाड़. पिछले दिनों झालरापाटन शहर के कपड़ा व्यापारी को पिस्टल दिखाकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused of extortion arrested in Jhalawar) है. आरोपी के खिलाफ 2 दिन पूर्व मंगलपुरा में कुछ युवकों से मारपीट कर फायरिंग करने का भी आरोप है. वहीं, कोतवाली पुलिस ने दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
शहर के मंगलपुरा इलाके में पिछले दिनों कुछ युवकों पर फायरिंग और झालरापाटन शहर के कपड़ा व्यापारी को पिस्टल दिखा 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने सागर कुरैशी गैंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बुरहान उर्फ ईशु कुरैशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गश्त के दौरान खंड्या चौराहे पर एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई. इससे एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद हुई. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बुरहान उर्फ ईशु झालरापाटन का निवासी है और थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ 2 दिन पूर्व मंगलपुरा इलाके में युवकों से मारपीट और फायरिंग करने तथा झालरापाटन शहर में कपड़ा व्यापारी को पिस्टल से धमका 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें: झालावाड़ में भिड़े दो पक्ष, खूब चले लाठी डंडे... दर्जन भर घायल
खूनी संघर्ष मामले में 11 गिरफ्तार: कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो पक्षों के खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गत 30 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के लोहारिया ढाणी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर राधेश्याम गुर्जर और महेंद्र रेबारी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों व पत्थरबाजी से एक—दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया था. इसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए थे. गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच गांव में स्थित चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए थे.