झालावाड़. हिंदू जागरण मंच और हाड़ौती क्षत्रिय महासभा ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. दोनों संगठनों ने टोंक जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को फांसी देने और पुलिसकर्मियों द्वारा महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी के मामले में आरोपियों पर प्रकरण कार्रवाई की मांग की हैं.
हिंदू जागरण मंच और हाड़ौती क्षत्रिय महासभा की झालावाड़ शाखा के पदाधिकारियों की मांग है कि टोंक में नाबालिग के साथ चार युवकों के द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को जल्द फांसी दी जाए. साथ ही महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई टिप्पणियों के मामले में भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
पढ़ें: जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद पुलिसकर्मियों को अधिकारियों और जवानों ने दी श्रद्धांजलि
हिंदू जागरण मंच के विभाग संगठक देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले टोंक जिले के मालपुरा तहसील में एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद से सभी समाजों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में हमारी मांग है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच करवाई जाए, पीड़िता को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए तथा मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलवाई जाए.
इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर तीन पुलिसकर्मियों द्वारा की गई महाराणा प्रताप पर टिप्पणी के मामले में राज्यपाल हस्तक्षेप करें और सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले इन पुलिसकर्मियों को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए.