झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध कच्ची हथकढ़ शराब की तस्करी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने इनसे कुल 170 लीटर शराब बरामद की हैं. साथ ही आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सरकार ने शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया हुआ हैं. ऐसे में अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बनाने वाले गिरोह द्वारा अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है और बेची जा रही है. इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि मोगरा गांव में कालू सिंह के खेत पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है.
पढ़ेंः महामारी कानून में जोड़े गए सख्त प्रावधानों का जोधपुर के चिकित्साकर्मियों ने किया स्वागत
ऐसे में पुलिस ने वहां पर दबिश दी और वहां से 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने श्याम सिंह, विनोद सिंह और रमेश चंद को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कालू सिंह मौके से भागने में सफल रहा.
पढ़ेंः कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान
वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने देव नारायण खेड़ा तिराहे पर 60 लीटर कच्ची शराब लेकर जा रहे नानूराम गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. ऐसे में पुलिस ने दो कार्रवाई में कुल 170 लीटर अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बरामद की है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.