ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का 6 दिवसीय झालावाड़ दौरा खत्म, सड़क मार्ग से ही जयपुर के लिए हुईं रवाना

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के छह दिवसीय झालावाड़ दौरे का शुक्रवार को समापन हो गया. वह भगवान केदारनाथ का अभिषेक करने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गईं.

Vasundhara Raje 6 day Jhalawar tour ends
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का 6 दिवसीय झालावाड़ दौरा खत्म
author img

By

Published : May 5, 2023, 9:20 PM IST

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के छह दिवसीय दौरे का शुक्रवार को कनवाडा स्थित रामकुंड बालाजी के दर्शनों के साथ समापन हुआ. इस दौरान वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के सिंघानिया, कनवाड़ा सहित विभिन्न गांवों का भी दौरा किया और नागरिकों से रूबरू हुईं. बाद में वसुंधरा राजे कनवाड़ी में गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में भी पहुंचीं और नव वर-वधू को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद वसुंधरा राजे देर शाम डाक बंगले से जयपुर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह और भवानी सिंह राजावत भी उनके साथ कार में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Raje targets Gehlot Govt: प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ाः वसुंधरा

कार्यकर्ताओं और समर्थकों से की मुलाकातः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गत 30 अप्रैल से अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ जिले के छह दिवसीय दौरे पर थी. इस दौरान वसुंधरा राजे ने जिले की डग, मनोहरथाना, झालरापाटन तथा खानपुर सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान वसुंधरा राजे ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के परिवार में आयोजित विभिन्न समारोह में भी उपस्थिति दर्ज कराई. अपने दौरे के आखिरी दिन वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वसुंधरा राजे शुक्रवार सुबह डाक बंगले से रवाना हुईं. जिसके बाद वे झालावाड़ राज परिवार सदस्य महिजीत सिंह के आवास छोटी कोठी पर पहुंची, और पूर्णतया निजी चर्चा की. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों को भी राज परिवार सदस्यों के साथ हुई मुलाकात से दूर रखा गया.

भगवान केदारनाथ का अभिषेक कियाः इसके बाद वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ सिंघानिया, भिलवाड़ा, नांदियाखेड़ी होते हुए कनवाड़ा पहुंची और वहां स्थित अति प्राचीन रामकुंड बालाजी तथा भगवान केदारनाथ प्रतिमा के दर्शन किए. इस दौरान वसुंधरा राजे ने अपने पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह सहित भगवान केदारनाथ का अभिषेक भी किया. जिसके बाद वसुंधरा राजे कनवाड़ी में आयोजित गोस्वामी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची और नव वर-वधूओं को आशीर्वाद दिया. बाद में वसुंधरा राजे एक बार फिर झालावाड़ डाक बंगले पहुंचीं. जहां जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी रिचा तोमर से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कोटा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया तथा कालूराम मेघवाल सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे.

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के छह दिवसीय दौरे का शुक्रवार को कनवाडा स्थित रामकुंड बालाजी के दर्शनों के साथ समापन हुआ. इस दौरान वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के सिंघानिया, कनवाड़ा सहित विभिन्न गांवों का भी दौरा किया और नागरिकों से रूबरू हुईं. बाद में वसुंधरा राजे कनवाड़ी में गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में भी पहुंचीं और नव वर-वधू को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद वसुंधरा राजे देर शाम डाक बंगले से जयपुर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह और भवानी सिंह राजावत भी उनके साथ कार में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Raje targets Gehlot Govt: प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ाः वसुंधरा

कार्यकर्ताओं और समर्थकों से की मुलाकातः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गत 30 अप्रैल से अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ जिले के छह दिवसीय दौरे पर थी. इस दौरान वसुंधरा राजे ने जिले की डग, मनोहरथाना, झालरापाटन तथा खानपुर सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान वसुंधरा राजे ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के परिवार में आयोजित विभिन्न समारोह में भी उपस्थिति दर्ज कराई. अपने दौरे के आखिरी दिन वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वसुंधरा राजे शुक्रवार सुबह डाक बंगले से रवाना हुईं. जिसके बाद वे झालावाड़ राज परिवार सदस्य महिजीत सिंह के आवास छोटी कोठी पर पहुंची, और पूर्णतया निजी चर्चा की. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों को भी राज परिवार सदस्यों के साथ हुई मुलाकात से दूर रखा गया.

भगवान केदारनाथ का अभिषेक कियाः इसके बाद वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ सिंघानिया, भिलवाड़ा, नांदियाखेड़ी होते हुए कनवाड़ा पहुंची और वहां स्थित अति प्राचीन रामकुंड बालाजी तथा भगवान केदारनाथ प्रतिमा के दर्शन किए. इस दौरान वसुंधरा राजे ने अपने पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह सहित भगवान केदारनाथ का अभिषेक भी किया. जिसके बाद वसुंधरा राजे कनवाड़ी में आयोजित गोस्वामी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची और नव वर-वधूओं को आशीर्वाद दिया. बाद में वसुंधरा राजे एक बार फिर झालावाड़ डाक बंगले पहुंचीं. जहां जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी रिचा तोमर से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कोटा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया तथा कालूराम मेघवाल सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.