झालावाड़. जिले में बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा. जिसके चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई. कोहरे की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं कोहरे की अधिकता के कारण मकर सक्रांति के त्यौहार होने के बावजूद भी लोग पतंगबाजी नहीं कर पाए.
झालावाड़ में बुधवार को मौसम ने फिर से करवट बदली. कल जहां दिनभर धूप छाई हुई थी वहींं, बुधवार को पूरा झालावाड़ जिला कोहरे की आगोश में समा गया. चारों तरफ कोहरा ही कोहरा छाया हुआ रहा. जिसके चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई. कोहरे की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. नेशनल हाईवे पर भी काफी कम संख्या में लोग वाहन चलाते हुए नजर आए.
पढ़ेंः झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना
इसके अलावा देखने के लिए वाहन चालकों को दिन में ही गाड़ियों की हेड लाइट जलानी पड़ी. कोहरे के छाए रहने से तापमान में भी गिरावट हुई और सर्दी भी बढ़ गई. ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे. आसमान में कोहरा छाए रहने से मकर सक्रांति के त्यौहार पर पतंगबाजी की उम्मीद कर रहे लोगों को भी निराशा ही मिली. क्योंकि लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि मकर सक्रांति पर कोहरा नहीं रहेगा जिससे पतंग उड़ाने में आसानी रहेगी. लेकिन दिनभर कोहरा छाए रहने से काफी कम मात्रा में पतंग उड़ते हुए दिखाई दिए.