झालावाड़. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते हथियारों से लैस पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध धारदार हथियार और मिर्च पाउडर और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि सुनेल थानाधिकारी को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि झालरापाटन-सुनेल रोड पर पावखेड़ी नहर के पास पुलिया के नीचे हथियारबंद कंजर बदमाश छुपे हुए हैं. जो लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में सुनेल थाना पुलिस ने उक्त स्थान पर घेराबंदी करते हुए छापा मारा. जहां पर हथियारों से लैस 5 कंजर बदमाश मिले. जिनके कब्जे से अवैध धारदार हथियार लठ्ठ, सरिया, लाल मिर्च पाउडर और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.
पढ़ें- जयपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पावखेड़ी के पास एस्सार पेट्रोल पंप पर हथियारों की नोक पर लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे थे. ऐसे में पुलिस ने तूफान कंजर, शंभू कंजर, राघु सिंह, रामनिवास कंजर और गोविंद कंजर को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.