झालावाड़. सदर थाना पुलिस ने पैसे दुगुना करने के नाम पर ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 30 हजार नगद और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. सभी आरोपी मल मोहल्ले के रहने वाले हैं. सदर थानाधिकारी बाबूलाल मीना ने बताया कि फरियादी अशोक कुमार भील ने थाने में तहरीर रिपोर्ट पेश की थी.
पढ़ें: डूंगरपुर: युवक की हत्या का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार...1 नाबालिग डिटेन
जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोग उनके गांव में कबाड़ी का सामान खरीदने आते है. जिनसे उनकी अच्छी जान पहचान हो गई है. ऐसे में 18 मार्च को राजेश खान और 2,3 अन्य व्यक्ति उनके पास आए और नोट डबल करने की बात कही. ऐसे में फरियादी ने उनको 5 हजार रुपये दे दिए. जिसको उन लोगों ने हाथ की सफाई से डबल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को 1 लाख रुपये देने की बात कही.
जिसपर पीड़ित ने उनको 1 लाख 5 हजार रुपये डबल करने के लिए दिए. ऐसे में आरोपियों ने उसे एक डिब्बा दिया. जिसे 3, 4 दिन बाद खोलने के लिए कहा. ऐसे में पीड़ित ने जब डिब्बा खोला तो उसमें सिर्फ काले कागज निकले. जिसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया. ऐसे में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया. जिन्होंने मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ शहर निवासी राजेश खान, बदाम हुसैन, अलीम खान, अब्दुल रहूफ और जीतू खान को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया.
इस प्रकार देते थे ठगी को अंजाम
आरोपी राजेश खान ने बताया कि वह कबाड़ी के काम से गांव-गांव घूमकर लोगों को पहले विश्वास में लेते हैं और उनको हाथ की सफाई से रुपये डबल करके दिखाते हैं. उसके बाद जब लोग उन पर विश्वास कर लेते हैं तो उनसे मोटी रकम लेकर अपने पास से नोटों के आकार की कागज की गड्डी को केमिकल में भिगोकर एक बर्तन में डालकर दे देते और दो-तीन दिन बाद गड्डी को देखने का झांसा देकर गायब हो जाते. जब पीड़ित द्वारा पैसे वापस देने की मांग की जाती तो या तो उन्हें डराते धमकाते या फिर राजीनामा कर लेते. आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह तीन बार इस प्रकार की ठगी को अंजाम दे चुका है.