अकलेरा (झालावाड़). शनिवार को जिले की अकलेरा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें इस बार महिलाओं का दबदबा रहा. 14 ग्राम पंचायतों में से 10 पदों पर महिला सरपंच चुनाव जीती हैं. वहीं अब 22 जनवरी को द्वितीय चरण में 17 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे. द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं.
वहीं चुनाव चिन्ह आंवटन के बाद संभावित सरपंच उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए हैं. जिले के अकलेरा पंचायत समिति के 17 ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच कड़ाके की सर्दी में भी गांव की सरकार बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. जीत के लिए गांव, गली, चौक और चौराहे पर हर किसी को रिझाने में लगे हुए हैं. यहां तक कि सरपंच पंच खेतों में जाकर भी जन संपर्क कर रहे हैं.
पढ़ें: जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम
गौरतलब है कि पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों का दबदबा रहा है. यहां 14 सीटों में केवल चार पुरुष सरपंच चुनकर आए हैं. जबकि 10 पदों पर महिला सरपंच चुनाव जीती हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत देवरीकला में अनीता खारपा, चंद्रकांता लसूडियाशाह में गायत्री मीणा ल्हास, मैठून में अनीता काछी, कृष्णाबाई मिश्रौली में कविता बाई, थनावद में इंदिरा बाई, नयापुरा में कविता मीणा, तुरकाडिया में रानी और धरोल में अर्चना मीणा चुनाव जीत कर आईं.
वहीं इस बार 14 ग्राम पंचायतों में कई पुराने दिग्गज चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरे थे. लेकिन, अंतिम में मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया और नए उम्मीदवारों को मौका दिया है. ऐसे में केवल ग्राम पंचायत देवरीकला में ही दुबारा सरपंच बनने का अवसर मिला. यहां पूर्व में अनिता ही सरपंच बनी थीं जो कि दोबारा चुनाव जीतने में सफल हुईं हैं.