ETV Bharat / state

झालावाड़ में चलते पिकअप में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

झालावाड़ में सोमवार को चलती पिकअप में अचानक आग लग गई. चालक ने पिकअप से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:31 PM IST

fire broke out in moving pickup
fire broke out in moving pickup

झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र स्थित बाघेर की घाटी में सोमवार को अचानक से एक पिकअप वाहन में आग लग गई. इससे पहले की लपटों पर काबू पाया जाता पिकअप धू-धू कर जलने लगी. वाहन में आग लगने के कारण रोड पर अफरातफरी का माहौल हो गया और मौके पर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. इससे कुछ समय के लिए रोड पर यातायात भी बाधित हो गया. गनीमत रही कि चालक को समय रहते आग की भनक लग गई और उसने पिकअप से कूद कर अपनी जान बचाई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन से बांस-बल्ली तथा लकड़ी की प्लाई को झालावाड़ से बाघेर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर मण्डावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया पिकअप का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था. मंडावर थाना अधिकारी शरीफ अहमद ने बताया कि बाघेर की घाटी में एक पिकअप वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची औऱ प्रथमदृष्ट्या वाहन में आग लगने का कारण गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट का होना माना जा रहा है.

पढ़ें. चाकसू में बारातियों से भरी बस में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. समय रहते चालक को आग का पता लगने के कारण वह पिकअप से कूद गया. इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पिकअप वाहन में आग लगने के दौरान कुछ समय के लिए झालावाड़ बारां मार्ग भी बाधित रहा. पुलिस के पहुंचने पर मार्ग को सुचारू करवाया गया.

झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र स्थित बाघेर की घाटी में सोमवार को अचानक से एक पिकअप वाहन में आग लग गई. इससे पहले की लपटों पर काबू पाया जाता पिकअप धू-धू कर जलने लगी. वाहन में आग लगने के कारण रोड पर अफरातफरी का माहौल हो गया और मौके पर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. इससे कुछ समय के लिए रोड पर यातायात भी बाधित हो गया. गनीमत रही कि चालक को समय रहते आग की भनक लग गई और उसने पिकअप से कूद कर अपनी जान बचाई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन से बांस-बल्ली तथा लकड़ी की प्लाई को झालावाड़ से बाघेर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर मण्डावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया पिकअप का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था. मंडावर थाना अधिकारी शरीफ अहमद ने बताया कि बाघेर की घाटी में एक पिकअप वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची औऱ प्रथमदृष्ट्या वाहन में आग लगने का कारण गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट का होना माना जा रहा है.

पढ़ें. चाकसू में बारातियों से भरी बस में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. समय रहते चालक को आग का पता लगने के कारण वह पिकअप से कूद गया. इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पिकअप वाहन में आग लगने के दौरान कुछ समय के लिए झालावाड़ बारां मार्ग भी बाधित रहा. पुलिस के पहुंचने पर मार्ग को सुचारू करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.