झालावाड़. जिला अदालत परिसर में बुधवार को एक मामले की सुनवाई में आए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते दोनों पक्ष हंगामा करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे भी चले.
बढ़ते हंगामे को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर कोतवाली थाने के जवानों ने आकर दोनों पक्षों को शांत करवाया. साटिया जाति के लोग किसी मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को अदालत में आए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसपर वो अदालत परिसर में ही झगड़ने लग गए. कुछ देर बाद हाथापाई की नौबत आ गई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को जूते चप्पलों से मारने लगे. जिसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया.