झालावाड़. कोरोना वायरस के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले देवर और ससुर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. इस मामले में महिला के पति को भी आरोपियों का साथ देने के चलते गिरफ्तार किया गया.
1 महीने तक अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर, ससुर और पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. इस मामले के जांच अधिकारी डीएसपी गोपाल लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया था. जिसमें उसने बताया था कि उसकी शादी जनवरी 2019 में भालता थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी.
पढ़ें- भरतपुरः दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान 1 से 31 मई तक उसके देवर ने कई बार और ससुर ने दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जब यह बात उसने अपने पति को बताई तो उसने भी अपने भाई और पिता का ही साथ दिया. ऐसे में लॉकडाउन होने की वजह से महिला बाहर नहीं निकल सकी. लेकिन लॉकडाउन खुलने पर महिला ससुराल से निकलकर अपने मायके झालरापाटन आई और वहां से जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर उसने परिवाद दिया.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर, देवर और पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. डीएसपी ने बताया कि शादी होने के बाद से महिला को कोई संतान नहीं हो रही थी. जिसके चलते देवर और ससुर ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और पति ने उनका साथ दिया. ऐसे में 1 महीने तक गहन अनुसंधान करने के बाद पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.