ETV Bharat / state

किसानों ने भुगता दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा, खाद लेने के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

झालावाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों को काफी लंबे इंतजार के बाद खाद का कट्टा वितरित किया गया. जिसके चलते सरकारी एजेन्सियों तथा कस्बे में लगी विभिन्न दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना किसानों को भुगतना पड़ा.

झालावाड़ मनोहरथाना किसान खबर, jhalawar manoharthana farmer news
खाद के लिए किसानों का इंतजार
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:53 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 1:18 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों को काफी लंबे इंतजार के बाद खाद का कट्टा वितरित किया गया. जिसके चलते सरकारी एजेन्सियों तथा कस्बे में लगी विभिन्न दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना किसानों को भुगतना पड़ा.

खाद लेने के लिए किसानों ने किया लंबा इंतजार

बता दें कि जिले के रटलाई, घाटोली, सरेडी, बकानी, भालता, खानपुर, मनोहरथाना कस्बे सहित कई क्षेत्रों का यही हाल रहा. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं है. लेकिन समितियों और खाद की दुकानों पर खाद की समय पर खेप नहीं पहुंचने से इलाके में यूरिया खाद की किल्लत होने लगी है.

पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी

बता दें कि किसानों को समय पर फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिलने के कारण, किसान लाइनों में लगकर खाद के लिए जूझते नजर आए. जिसके बाद किसानों को विक्रेताओं से जवाब मिला कि गाड़ी आने वाली है. देखते ही देखते किसान दुकान के बाहर पर्ची लेने के लिए इकठ्ठा हो गए. जब खाद का ट्रक कस्बे के बाहर चौराहे पर पहुंचा तो किसान अपने- अपने साधन लेकर खाद लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगवाया गया. जिसके बाद एक-एक कर किसानों को खाद का कट्टा वितरित किया गया.

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों को काफी लंबे इंतजार के बाद खाद का कट्टा वितरित किया गया. जिसके चलते सरकारी एजेन्सियों तथा कस्बे में लगी विभिन्न दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना किसानों को भुगतना पड़ा.

खाद लेने के लिए किसानों ने किया लंबा इंतजार

बता दें कि जिले के रटलाई, घाटोली, सरेडी, बकानी, भालता, खानपुर, मनोहरथाना कस्बे सहित कई क्षेत्रों का यही हाल रहा. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं है. लेकिन समितियों और खाद की दुकानों पर खाद की समय पर खेप नहीं पहुंचने से इलाके में यूरिया खाद की किल्लत होने लगी है.

पढ़ें: जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी

बता दें कि किसानों को समय पर फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिलने के कारण, किसान लाइनों में लगकर खाद के लिए जूझते नजर आए. जिसके बाद किसानों को विक्रेताओं से जवाब मिला कि गाड़ी आने वाली है. देखते ही देखते किसान दुकान के बाहर पर्ची लेने के लिए इकठ्ठा हो गए. जब खाद का ट्रक कस्बे के बाहर चौराहे पर पहुंचा तो किसान अपने- अपने साधन लेकर खाद लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगवाया गया. जिसके बाद एक-एक कर किसानों को खाद का कट्टा वितरित किया गया.

Intro:किसानों को परिवार सहित
खाद्य लेने के लिए काफी समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा, तब जाकर किसानों को खाद्य का कट्टा वितरित किया गया.

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के , रटलाई, घाटोली,सरेडी, बकानी,भालता, खानपुर, मनोहरथाना कस्बे सहित विभिन्न क्षेत्रों
में खाद्य लेने के लिए पहुंचे. किसान परिवार अपने सारे घर के कामकाज छोड़कर खाद के लिए भटक रहा तथा खाद की लाइनों में जहां एक तरफ रिश्तेदार बहु बेटा को पुत्रवधू खाद की लाइनों में लगते हुए नजर आ जाएंगे। जहां किसानों को सरकारी एजेन्सियों तथा कस्बे में लगी विभिन्न दुकानदारों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में यूरिया खाद्य की कमी नहीं है,लेकिन समितियों और खाद्य की दुकानों पर खाद्य की समय पर खेप नहीं पहुंचने से इलाके में यूरिया खाद्य की किल्लत होने लगी है.यूरिया खाद की किल्लत को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें वहीं किसानों को समय पर फसल में डालने के लिए खाद्य नहीं मिलने से किसान लाइनों में लगाकर यूरिया खाद्य के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर किसानों को खाद्य विक्रेताओं से जवाब मिला कि गाड़ी आने वाली है.जिसके बाद देखते ही देखते किसान दुकान के बाहर पर्ची लेने के लिए इकठ्ठा हो गए. जब खाद्य का ट्रक कस्बे के बाहर चौराहे पर पहुंचा तो किसान अपने- अपने साधन लेकर खाद्य लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान किसानों को खाद्य के लिए लाइनों में लगवाया गया. जिसके बाद एक-एक कर किसानों को खाद्य का कट्टा वितरित किया गया।Body:खबर में विजुअल वाइटConclusion:अकलेरा। भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति की बैठक का आयोजन बांसखेड़ा में हुआ। अध्यक्षता भारतीय किसान संघ जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने की इस दौरान ग्राम समिति का गठन हुआ। अध्यक्ष रामलाल मंत्री भूरालाल ने ग्राम की समस्या बताते हुए कहा कि किसानों के लिए जो सहकारी भवन बनाए हैं। उनमें किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान विवश होकर बाजार से महंगे दामों में खाद खरीद रहे हैं। तहसील प्रभारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 25 से 31 दिसंबर तक रथ यात्रा निकाली जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में किसान भाग ले।तहसील प्रचार प्रमुख नेमीचंद लोधा कंहीराम नन्ना खान रामविलास हजारीलाल गुलाबचन्द ताराचंद रामबिलास रामलाल फूलचंद मौजूद थे।
Last Updated : Dec 8, 2019, 1:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.