ETV Bharat / state

Farmer drowned in well: संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरा किसान, डूबने से हुई मौत - किसान अपना संतुलन खो बैठा

झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र के बर्डिया बीरजी गांव में एक किसान कुएं का पंपसेट चालू करते समय संतुलन बिगड़ने से गिर गया. कुएं के गहरे पानी में डूबने से किसान की मौत हो गई.

Farmer fell in well in Jhalawar
Farmer drowned in well: कुएं का पंपसेट चालू करते बिगड़ा किसान का संतुलन, डूबने से हुई मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:06 PM IST

झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के बर्डिया बीरजी गांव में मंगलवार को खेत पर काम करते समय एक किसान हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार किसान खेत पर काम के दौरान पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए पंपसेट को चालू करने के लिए कुएं में उतरा था. उसी दौरान किसान अपना संतुलन खो बैठा और कुएं में जा गिरा. कुएं में डूबने से किसान की मौत हो गई.

जब किसान बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. आखिर किसान का शव कुएं में तैरता नजर आया. परिजनों ने उन्हेल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कुएं से निकलवाया. पुलिस ने शव को चौमहला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. उन्हेल थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा ने बताया कि किसान पूर सिंह पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने कुएं का पंपसेट चालू करने गया था.

पढ़ेंः कुएं में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां के साथ दो बच्चे भी कूदे, चारों की मौत

इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में जा गिरा. जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक को कुएं से बाहर निकाला और चौमेहला कस्बे के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. बता दें कि झालावाड़ जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जिले के सारोला थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में करंट लगने के दौरान मौत हो गई थी.

झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के बर्डिया बीरजी गांव में मंगलवार को खेत पर काम करते समय एक किसान हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार किसान खेत पर काम के दौरान पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए पंपसेट को चालू करने के लिए कुएं में उतरा था. उसी दौरान किसान अपना संतुलन खो बैठा और कुएं में जा गिरा. कुएं में डूबने से किसान की मौत हो गई.

जब किसान बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. आखिर किसान का शव कुएं में तैरता नजर आया. परिजनों ने उन्हेल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कुएं से निकलवाया. पुलिस ने शव को चौमहला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. उन्हेल थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा ने बताया कि किसान पूर सिंह पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने कुएं का पंपसेट चालू करने गया था.

पढ़ेंः कुएं में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां के साथ दो बच्चे भी कूदे, चारों की मौत

इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में जा गिरा. जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक को कुएं से बाहर निकाला और चौमेहला कस्बे के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. बता दें कि झालावाड़ जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जिले के सारोला थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में करंट लगने के दौरान मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.