ETV Bharat / state

पशुओं के लिए चारा काटने गया था किसान, सर्पदंश से हुई मौत - सांप ने डस लिया

झालावाड़ के पिड़ावा थाना क्षेत्र के गेलाना गांव में सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई. किसान अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काटने गया था.

Farmer dies due to snakebite
सर्पदंश से हुई मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 11:11 PM IST

झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के गेलाना गांव में सोमवार को सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसान रोज की तरह अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इससे पहले खेत के आसपास काम कर रहे लोगों ने किसान के परिजनों को जब इस घटनाक्रम की सूचना दी, तो पूरे परिवार में सनसनी फैल गई. बाद में आनन-फानन में किसान को अचेत अवस्था में पिड़ावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

किसान के बेटे राम सिंह ने पिड़ावा थाने में एक प्रार्थना पत्र पेश किया है जिसके बाद पुलिस ने अकाल मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. इधर मृतक के भतीजे धीरप सिंह ने बताया कि उसके ताऊ अमरसिंह सोमवार को खेत पर गए थे. जहां वो मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे. उसी दौरान अचानक उन्हें एक सांप ने डस लिया. ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन खेत पर पहुंचे, तो वह अर्ध मूर्छित अवस्था में मिले.

पढ़ें: Suicide in Chittorgarh : पैर पर कट लगाकर विवाहिता की मौत का कारण बताया सर्पदंश, डॉक्टर ने पकड़ी करतूत

परिजनों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें सांप ने डस लिया है. इधर घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पिड़ावा थाना पुलिस भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तथा मृतक के परिजनों के पर्चा बयान लिए गए. पिड़ावा थाने के सीआई सूरजमल ने बताया कि पिड़ावा थाना क्षेत्र में गेलाना गांव के किसान अमर सिंह को सोमवार को अचेत अवस्था में पिड़ावा के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. जहां डॉक्टर ने चिकित्सक जांच के बाद उसे मत घोषित कर दिया.

पढ़ें: धौलपुर में पिता के साथ खेत पर गए बालक की सर्पदंश से मौत

परिजनों ने पर्चा बयान में किसान की मौत का कारण सर्पदंश बताया है. वहीं मृतक अमर सिंह के बेटे राम सिंह ने पिड़ावा थाने में प्रार्थना पत्र पेश किया है. जिसमें उसने बताया है कि उसके पिता की सोमवार को कृषि कार्य करते हुए किसी जहरीले कीड़े के काटने के कारण मौत हो गई. किसान के पुत्र की शिकायत के बाद पुलिस ने किसान की अकाल मृत्यु होने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का अनुसंधान जारी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के गेलाना गांव में सोमवार को सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि किसान रोज की तरह अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इससे पहले खेत के आसपास काम कर रहे लोगों ने किसान के परिजनों को जब इस घटनाक्रम की सूचना दी, तो पूरे परिवार में सनसनी फैल गई. बाद में आनन-फानन में किसान को अचेत अवस्था में पिड़ावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

किसान के बेटे राम सिंह ने पिड़ावा थाने में एक प्रार्थना पत्र पेश किया है जिसके बाद पुलिस ने अकाल मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. इधर मृतक के भतीजे धीरप सिंह ने बताया कि उसके ताऊ अमरसिंह सोमवार को खेत पर गए थे. जहां वो मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे. उसी दौरान अचानक उन्हें एक सांप ने डस लिया. ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन खेत पर पहुंचे, तो वह अर्ध मूर्छित अवस्था में मिले.

पढ़ें: Suicide in Chittorgarh : पैर पर कट लगाकर विवाहिता की मौत का कारण बताया सर्पदंश, डॉक्टर ने पकड़ी करतूत

परिजनों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें सांप ने डस लिया है. इधर घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पिड़ावा थाना पुलिस भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तथा मृतक के परिजनों के पर्चा बयान लिए गए. पिड़ावा थाने के सीआई सूरजमल ने बताया कि पिड़ावा थाना क्षेत्र में गेलाना गांव के किसान अमर सिंह को सोमवार को अचेत अवस्था में पिड़ावा के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. जहां डॉक्टर ने चिकित्सक जांच के बाद उसे मत घोषित कर दिया.

पढ़ें: धौलपुर में पिता के साथ खेत पर गए बालक की सर्पदंश से मौत

परिजनों ने पर्चा बयान में किसान की मौत का कारण सर्पदंश बताया है. वहीं मृतक अमर सिंह के बेटे राम सिंह ने पिड़ावा थाने में प्रार्थना पत्र पेश किया है. जिसमें उसने बताया है कि उसके पिता की सोमवार को कृषि कार्य करते हुए किसी जहरीले कीड़े के काटने के कारण मौत हो गई. किसान के पुत्र की शिकायत के बाद पुलिस ने किसान की अकाल मृत्यु होने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का अनुसंधान जारी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.