झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में सोमवार रात को एक किसान ने घर में फंदा लगाकर (Farmer dies by suicide in Jhalawar) आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि किसान पिछले दिनों जिले में हुई बारिश के चलते फसल खराब होने के कारण मानसिक तनाव में चल रहा था. इसके कारण रात में मृतक राधेश्याम ने शराब के नशे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुनेल थाना पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.
इस मामले में मृतक के बेटे ने बताया कि सोमवार शाम को उसके पिता सलोतिया रोड पर स्थित खेत (Farmer dies by suicide due to damage of Crops) पर गए थे. जहां पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण राधेश्याम तनाव में आ गया. इसी के कारण उसने शराब पी ली और रात में वो उसपर चढ़े कर्ज की बात करने लगा.
परिजनों ने बताया कि इसी परेशानी के चलते देर रात घर में फंदा लगाकर राधेश्याम ने आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों को जानकारी होने पर वे किसान को लेकर सुनेल के अस्पताल गए. जहां चिकित्सकों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि पिछले दिनों झालावाड़ जिले में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों की सोयाबीन, मक्का, उड़द, मूंग की फसलें तबाह कर दी थी. इसके चलते किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.