झालावाड़. फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन कराने आयी महिला के कान और सर के आभूषण चोरी करने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक महिला ने सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. कान के आभूषण खोलकर फरार हो गई और डॉक्टर, परिजन देखते रह गए.
चोरी की यह पूरी वारदात सीटी स्कैन सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी की मामला दर्ज करवाया है.
प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सीटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी. जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सर का सिटी स्कैन होना था इसलिए कान और सर के आभूषण खोलना अनिवार्य था.
ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर मरीज महिला के आभूषण खोल लिए और फरार हो गयी. लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ.