ETV Bharat / state

फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन रूम में घूसी चोरनी, ज्वैलरी उतारकर फरार...Video - जयपुर

झालावाड़ जिले में सीटी स्कैन कराने पहुंची महिला के आभूषण लेकर एक फर्जी बेटी फरार हो गई. डॉक्टर्स के साथ-साथ पूरे स्टॉफ को चकमा देने में शातिर महिला कामयाब रही. लेकिन यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन रूम में घूसी चोरनी.
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 5:08 PM IST

झालावाड़. फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन कराने आयी महिला के कान और सर के आभूषण चोरी करने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक महिला ने सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. कान के आभूषण खोलकर फरार हो गई और डॉक्टर, परिजन देखते रह गए.

चोरी की यह पूरी वारदात सीटी स्कैन सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी की मामला दर्ज करवाया है.

प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सीटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी. जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सर का सिटी स्कैन होना था इसलिए कान और सर के आभूषण खोलना अनिवार्य था.

फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन रूम में घूसी चोरनी.

ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर मरीज महिला के आभूषण खोल लिए और फरार हो गयी. लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ.

झालावाड़. फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन कराने आयी महिला के कान और सर के आभूषण चोरी करने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक महिला ने सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. कान के आभूषण खोलकर फरार हो गई और डॉक्टर, परिजन देखते रह गए.

चोरी की यह पूरी वारदात सीटी स्कैन सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी की मामला दर्ज करवाया है.

प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सीटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी. जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सर का सिटी स्कैन होना था इसलिए कान और सर के आभूषण खोलना अनिवार्य था.

फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन रूम में घूसी चोरनी.

ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर मरीज महिला के आभूषण खोल लिए और फरार हो गयी. लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ.

Intro:Body:

सिटी स्कैन करने के दौरान कान व सर के आभूषण खोलकर फर्जी बेटी बनकर आयी महिला हुई फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात



झालावाड़



झालावाड़ में फर्जी बेटी बनकर सीटी स्कैन कराने आयी महिला के कान व सर के आभूषण चोरी करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने सीटी स्कैन कराने महिला के कान व सर के आभूषण खोलकर फरार हो गई और डॉक्टर व परिजन देखते रह गए. चोरी की यह पूरी वारदात सीटी स्कैन सेंटर में में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सेंटर के संचालक ने झालावाड़ की कोतवाली थाने में चोरी की मामला दर्ज करवाया है



प्राथमिकी में संचालक ने बताया कि कल कृष्णाबाई नाम की मरीज सीटी स्कैन करवाने सेंटर में आई थी जिसके साथ अटेंडर भी मौजूद थे. मरीज के सर का सिटी स्कैन होना था इसलिए कान व सर के आभूषण खोलना अनिवार्य था ऐसे में एक महिला ने अपने आप को मरीज की बेटी बताकर कान व सर के आभूषण खोल लिए और फरार हो गयी.  लेकिन कुछ देर बाद जब मरीज के परिजन उनके सामने आई तो यह पूरा मामला उजागर हुआ.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.