झालावाड़. जिले में 15 अगस्त को कलेक्टर ऑफिस, मिनी सचिवालय और अन्य सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी का पत्र लिखने वाले व्यक्ति को झालावाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्र में व्यक्ति ने स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन का आतंकवादी बताते हुए बम विस्फोट करने की धमकी दी थी. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात निकल कर सामने आई.
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस को झालावाड़ के सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी का एक पत्र मिला था. जिसको लेकर पुलिस ने पत्र में लिखे हुए नाम के व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने पत्र लिखने से मना कर दिया. पुलिस ने जब व्यक्ति से उसके दुश्मनों को लेकर पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने बताया कि उसके भतीजे से उसका विवाद चल रहा है.
पढ़ें- एसआईटी हर समाज के पीड़ित को न्याय देने के लिए गठित हो, धर्म के आधार पर नहीं: गुलाबचंद कटारिया
ऐसे में पुलिस ने उसके भतीजे निजाम के घर में खोजबीन की तो उसके लैपटॉप में धमकी भरा लेटर सेव था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निजाम को शांति भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.