झालावाड़. जिले की डग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 किलो (Drug worth one crore confiscated in Jhalawar) एमडीएमए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से बरामद की गई ड्रग की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए गंगधार डीएसपी प्रेम कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जिले भर में एसपी रिचा तोमर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर डग थाना पुलिस इलाके की दुधालिया पुलिस चौकी के पास नाकेबंदी की थी. इस दौरान जब एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई. जिसमें बाइक के चैचिस में से 1 किलो एमडीएमए ड्रग बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी युवराज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक डग थाना क्षेत्र के चाचुर्णी गांव का निवासी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए (Smuggler arrested in Jhalawar) युवक से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था, इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है.