झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के इरली गांव में रविवार रात एक किसान ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि किसान पिछले लंबे समय से कर्ज के बोझ तले दबा था और लाख प्रयासों के बाद भी वो कर्ज की राशि नहीं चुका पा रहा था. ऐसे में आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली. पूरे मामले में जानकारी देते हुए सारोला थानाधिकारी कोमल कुमार ने बताया कि सारोला क्षेत्र के इरली गांव में एक किसान ने खुदकुशी कर ली.
ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सारोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक किसान की शिनाख्त नाथूलाल मीणा पुत्र कन्हैया लाल के रूप में हुई है. वहीं, परिजनों ने बताया कि नाथूलाल रविवार रात को सारोला से अपने गांव इरली के लिए निकले थे, लेकिन वो घर नहीं लौटे. वहीं, सोमवार सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.
इसे भी पढ़ें - Married Woman Dies By Suicide: विवाहिता ने दो बच्चों संग की खुदकुशी, टांके से 3 शव बरामद
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही उक्त मामले में परिजनों का पर्चा बयान भी दर्ज कर लिया गया है. गौर हो कि इससे पहले भी झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक सफाईकर्मी ने भी खुदकुशी कर ली थी. जिसके परिजनों ने बताया था कि मृतक कर्ज के बोझ से दबा था और पैसे न लौटा पाने की सूरत में उसने आत्महत्या कर ली थी.