ETV Bharat / state

विवाद के चलते श्रमिक ने की साथी की हत्या, रस्सी और पत्थर बांध शव फेंका कुएं में - पत्थर बांध शव फेंका कुएं में

झालावाड़ के झालरापाटन में एक युवक की लाश कुएं में पड़ी मिली. लाश को रस्सी और पत्थर से बांधा हुआ (dead body of youth found in well in Jhalawar) था. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसके साथी श्रमिक ने की है. हालांकि उसके हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Dead body of youth found in well in Jhalawar, his colleague detained in the case
विवाद के चलते श्रमिक ने की साथी की हत्या, रस्सी और पत्थर बांध शव फेंका कुएं में
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:46 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन ग्रोथ सेंटर इलाके में बंद पड़ी एक फैक्ट्री के कुएं में एक व्यक्ति का शव रस्सी और पत्थरों से बंधा पड़ा मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार दो श्रमिकों के आपस में हुए विवाद के चलते साथी श्रमिक ने ही युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका (Youth killed by his colleague in Jhalawar) था.

झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी के दुर्जनपुरा क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेश भील बीते 6 माह से झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर इलाके में कोटा स्टोन फैक्ट्री पर काम करता था. यहां किसी बात को लेकर उसका एक अन्य श्रमिक से झगड़ा हो गया था. इसके बाद साथी श्रमिक ने मौका देख कर उसकी हत्या कर दी और शव को रस्सी और पत्थरों के सहारे बांध कर लंबे समय से बंद पड़ी कोटा स्टोन फैक्ट्री के कुएं में फेंक दिया. कुएं से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: भरतपुर: कुएं में मिली बाइक समेत दो युवकों की लाश, दो दिनों से थे लापता

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया और शव को कुएं से बाहर निकालकर एसआरजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजा. मामले की जानकारी मिलते ही झालावाड़ डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा भी झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में पहुंची और मृतक के परिजनों से बात की. डीएसपी ने बताया कि आरोपी साथी श्रमिक को डिटेन कर लिया गया है. पूछताछ कर हत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है.

झालावाड़. झालरापाटन ग्रोथ सेंटर इलाके में बंद पड़ी एक फैक्ट्री के कुएं में एक व्यक्ति का शव रस्सी और पत्थरों से बंधा पड़ा मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार दो श्रमिकों के आपस में हुए विवाद के चलते साथी श्रमिक ने ही युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका (Youth killed by his colleague in Jhalawar) था.

झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी के दुर्जनपुरा क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेश भील बीते 6 माह से झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर इलाके में कोटा स्टोन फैक्ट्री पर काम करता था. यहां किसी बात को लेकर उसका एक अन्य श्रमिक से झगड़ा हो गया था. इसके बाद साथी श्रमिक ने मौका देख कर उसकी हत्या कर दी और शव को रस्सी और पत्थरों के सहारे बांध कर लंबे समय से बंद पड़ी कोटा स्टोन फैक्ट्री के कुएं में फेंक दिया. कुएं से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: भरतपुर: कुएं में मिली बाइक समेत दो युवकों की लाश, दो दिनों से थे लापता

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया और शव को कुएं से बाहर निकालकर एसआरजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजा. मामले की जानकारी मिलते ही झालावाड़ डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा भी झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में पहुंची और मृतक के परिजनों से बात की. डीएसपी ने बताया कि आरोपी साथी श्रमिक को डिटेन कर लिया गया है. पूछताछ कर हत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.