झालावाड़. शहर के खंडिया तालाब में शुक्रवार को एक युवक का शव पानी में दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह तालाब में नहाने के लिए पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. बाद में कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व एसडीआरएफ टीम की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा.
मामले की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के खंड्या तालाब में एक युवक का शव नजर आया. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकलवाया गया. मृतक की तलाशी के दौरान जेब में से मकान व बाइक की चाबी मिली है. इसके साथ ही मृतक के जेब से एक एटीएम कार्ड भी मिला था. पुलिस ने मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया. इसमें पुलिस को सफलता मिली और मृत की पहचान गोपाल विहार कॉलोनी निवासी संजय दाधीच के रूप में हुई.
पढ़ें: Rajasthan: करौली में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
मृतक संजय दाधीच करीब 25 साल से झालावाड़ में रह रहा था. वह मूलत झुंझुनूं जिले के खेतड़ी का निवासी था. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. कोतवाली पुलिस द्वारा शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. बता दें कि झालावाड़ शहर में इससे पूर्व भी गावड़ी के तालाब में दो युवक व एक युवती ने आत्महत्या की थी. हालांकि युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर हत्या का अंदेशा जताया था, जिसकी जांच की जा रही है.