झालावाड़. जिला एसआरजी अस्पताल में बुधवार को एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला सफाईकर्मी को बाथरूम की खिड़की पर करीब 2 दिन की नवजात का शव पड़ा हुआ मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शौचालय की खिड़की पर मिला शव : कोतवाली थाना के एसआई मोहन चंद ने बताया कि बुधवार जिला अस्पताल की पुलिस चौकी से सूचना मिली कि अस्पताल के चौथी मंजिल पर स्थित महिला वार्ड के टॉयलेट में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है. इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव का नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फिलहाल पता नहीं चला पाया है कि नवजात का शव कौन रखकर गया था. पुलिस अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी जानकारी जुटा रही है.
जयपुर में लावारिस नवजात मिला : जयपुर के संजय सर्किल थाने क्षेत्र में करीब एक हफ्ते पहले नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को जेके लोन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.