झालावाड़. शीतकालीन अवकाशों की घोषणा होते ही शहर व जिले में जगह-जगह खेलों के बड़े-बड़े आयोजन शुरू हो जाते हैं. ऐसे में आज झालावाड़ के भवानी क्लब ग्राउंड में पिछले 21 सालों से चली आ रही दशरथ सिंह झाला अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झालावाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम ने शॉट खेलकर किया. इस दौरान अतिथियों ने देश व प्रदेश से आए खिलाड़ियों को क्रिकेट को खेल की भावना से खेलने की अपील की.
गौरतलब है कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता न सिर्फ राजस्थान में बल्कि अनेक प्रदेश में अपनी पहचान रखती है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के अनेक जिलों सहित देश के पंजाब, हरियाणा व गुजरात जैसे राज्यों की टीमों को खेलने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ-साथ राजस्थान के अशोक मेनारिया व गगन खोड़ा जैसे खिलाड़ी भी अपनी भागीदारी निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : पौष अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने स्नान करके दान-पुण्य अर्जित किया
आज से इस प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही झालावाड़वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. आज के दिन का पहला मैच राजस्थान इलेवन व जोधपुर इलेवन टीम के बीच खेला गया. जिसमें जोधपुर इलेवन की टीम ने बाजी मारी. गौरतलब है कि 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में 8 टीमों के बीच 7 मैच खेले जाएंगे. जिसमें विजेता टीम को 75 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में पंजाब, इंदौर, जयपुर, जोधपुर व अजमेर से आई हुई टीमें अपना दमखम दिखाएंगी.