ETV Bharat / state

क्रेन ने लगाया अचानक ब्रेक, पीछे आ रही बाइक घुसी क्रेन में, मासूम की मौत, 3 अन्य घायल - 1 dead and 3 injured in road accident in Jhalawar

झालावाड़ के झालरापाटन सदरथाना क्षेत्र में बुधवार को एक विद्युत विभाग की क्रेन के अचानक ब्रेक लगा देने के कारण पीछे चल रही बाइक क्रेन में घुस (Crane and bike accident in Jhalawar) गई. इस हादसे के चलते बाइक पर आगे बैठे एक 12 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दंपति और एक अन्य घायल हो गए.

Crane and bike accident in Jhalawar, kid died on spot, three others injured
क्रेन ने लगाया अचानक ब्रेक, पीछे आ रही बाइक घुसी क्रेन में, मासूम की मौत, 3 अन्य घायल
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:22 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन के सदरथाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक और विद्युत विभाग की क्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक बालक की मौके पर ही मौत हो (Kid died in bike crane accident in Jhalawar) गई. बाइक पर सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

झालरापाटन सदर थाने के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सिंघानिया के आगे मोतीपुरा भवानीमंडी रोड पर बाइक सवार दुर्गालाल नाहरसिंघी गांव से पत्नी इंदिरा बाई, पुत्र बलवंत व 8 वर्षीय साले गोकुल के साथ अपने गांव नेरावत की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में मोतीपुरा के आगे चल रही एक विद्युत विभाग की क्रेन के अचानक ब्रेक लगा देने के कारण उसकी बाइक क्रेन में जा घुसी.

पढ़ें: रोडवेज बस से टकराईं दो बाइक, 6 जने घायल...चार जयपुर रेफर

इसके कारण बाइक पर आगे बैठे हुए उसके 12 वर्षीय पुत्र बलवंत की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार दुर्गालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी इंदिरा बाई और साले गोकुल को हल्की चोटें आई हैं. इनका इलाज झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा परिजनों का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

झालावाड़. झालरापाटन के सदरथाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक और विद्युत विभाग की क्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक बालक की मौके पर ही मौत हो (Kid died in bike crane accident in Jhalawar) गई. बाइक पर सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

झालरापाटन सदर थाने के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सिंघानिया के आगे मोतीपुरा भवानीमंडी रोड पर बाइक सवार दुर्गालाल नाहरसिंघी गांव से पत्नी इंदिरा बाई, पुत्र बलवंत व 8 वर्षीय साले गोकुल के साथ अपने गांव नेरावत की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में मोतीपुरा के आगे चल रही एक विद्युत विभाग की क्रेन के अचानक ब्रेक लगा देने के कारण उसकी बाइक क्रेन में जा घुसी.

पढ़ें: रोडवेज बस से टकराईं दो बाइक, 6 जने घायल...चार जयपुर रेफर

इसके कारण बाइक पर आगे बैठे हुए उसके 12 वर्षीय पुत्र बलवंत की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार दुर्गालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी इंदिरा बाई और साले गोकुल को हल्की चोटें आई हैं. इनका इलाज झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा परिजनों का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.