झालावाड़. झालरापाटन के सदरथाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक और विद्युत विभाग की क्रेन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक बालक की मौके पर ही मौत हो (Kid died in bike crane accident in Jhalawar) गई. बाइक पर सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
झालरापाटन सदर थाने के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सिंघानिया के आगे मोतीपुरा भवानीमंडी रोड पर बाइक सवार दुर्गालाल नाहरसिंघी गांव से पत्नी इंदिरा बाई, पुत्र बलवंत व 8 वर्षीय साले गोकुल के साथ अपने गांव नेरावत की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में मोतीपुरा के आगे चल रही एक विद्युत विभाग की क्रेन के अचानक ब्रेक लगा देने के कारण उसकी बाइक क्रेन में जा घुसी.
पढ़ें: रोडवेज बस से टकराईं दो बाइक, 6 जने घायल...चार जयपुर रेफर
इसके कारण बाइक पर आगे बैठे हुए उसके 12 वर्षीय पुत्र बलवंत की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार दुर्गालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी इंदिरा बाई और साले गोकुल को हल्की चोटें आई हैं. इनका इलाज झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा परिजनों का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.