ETV Bharat / state

झालावाड़: जमानत पर रिहा हुए बीजेपी नेता पर दंपती ने मारपीट का लगाया आरोप, एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज

झालावाड़ में जमानत बाहर चल रहे बीजेपी के पूर्व विधायक पर एक दंपती ने मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर एसपी से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Jhalawar news, accused of assault on BJP leader
जमानत पर रिहा हुए बीजेपी नेता पर दंपती ने मारपीट का लगाया आरोप
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:01 PM IST

झालावाड़. एसडीएम पर रिवाल्वर तानने के मामले में सजा सुनाएं जाने के बाद जमानत पर चल रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा के द्वारा उनके अस्पताल में इलाज कराने आए दंपत्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ऐसे में मामले में कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित दंपति ने झालावाड जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 323 और 341 में मामला दर्ज किया गया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमानत पर रिहा हुए बीजेपी नेता पर दंपती ने मारपीट का लगाया आरोप

वहीं पीड़ित हेमराज मीणा ने बताया कि 19 अप्रैल को वह झालावाड़ के मनोहर थाना से बीजेपी के विधायक रहे कंवरलाल मीणा के निरोगधाम अस्पताल में पत्नी का इलाज करवाने गए थे. इस दौरान वह डॉक्टर के संबंध में पूछताछ करने के लिए उनके चेंबर में गए, तो पूर्व विधायक ने उनके साथ बदसलूकी की. पीड़ित का कहना है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की और जब वह बाहर आने लगे तो पीछे से आकर पूर्व विधायक और उनके अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की अपील- 'कोरोना एडवाइजरी का करें पालन, वैक्सीन लगवाकर हों सुरक्षित'

पीड़ित ने पूर्व विधायक पर रॉड से उनके सिर पर वार करने का भी आरोप लगाया है. इसके चलते उनके सिर में आठ टांके आए हैं. ऐसे में मामले में कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है, जहां पर उन्होंने एसपी से मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अकलेरा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पीड़ित का मेडिकल भी करवा लिया गया है. ऐसे में अब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा का कहना है कि हेमराज मीणा ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी. वहीं मारपीट के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है तथा घटना के समय वो अस्पताल में मौजूद नहीं थे.

झालावाड़. एसडीएम पर रिवाल्वर तानने के मामले में सजा सुनाएं जाने के बाद जमानत पर चल रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा के द्वारा उनके अस्पताल में इलाज कराने आए दंपत्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ऐसे में मामले में कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित दंपति ने झालावाड जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 323 और 341 में मामला दर्ज किया गया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमानत पर रिहा हुए बीजेपी नेता पर दंपती ने मारपीट का लगाया आरोप

वहीं पीड़ित हेमराज मीणा ने बताया कि 19 अप्रैल को वह झालावाड़ के मनोहर थाना से बीजेपी के विधायक रहे कंवरलाल मीणा के निरोगधाम अस्पताल में पत्नी का इलाज करवाने गए थे. इस दौरान वह डॉक्टर के संबंध में पूछताछ करने के लिए उनके चेंबर में गए, तो पूर्व विधायक ने उनके साथ बदसलूकी की. पीड़ित का कहना है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की और जब वह बाहर आने लगे तो पीछे से आकर पूर्व विधायक और उनके अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की अपील- 'कोरोना एडवाइजरी का करें पालन, वैक्सीन लगवाकर हों सुरक्षित'

पीड़ित ने पूर्व विधायक पर रॉड से उनके सिर पर वार करने का भी आरोप लगाया है. इसके चलते उनके सिर में आठ टांके आए हैं. ऐसे में मामले में कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है, जहां पर उन्होंने एसपी से मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अकलेरा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पीड़ित का मेडिकल भी करवा लिया गया है. ऐसे में अब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा का कहना है कि हेमराज मीणा ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी. वहीं मारपीट के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है तथा घटना के समय वो अस्पताल में मौजूद नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.