झालावाड़. जिले के गढ़ इलाके में शुक्रवार को मकान के पट्टे जारी करने में अनियमतिता बरतने और नगर परिषद आयुक्त की कार्यशैली से नाराज भाजपा के 6 पार्षद पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने भी नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. टंकी पर चढ़े कुछ पार्षदों के हाथ में पेट्रोल की बोतल भी थी. वहीं, सूचना पर पहुंचे एसडीएम संतोष मीणा ने पार्षदों की समझाइश करते हुए उन्हें नीचे उतारा.
इस मामले में नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि कुछ भाजपा पार्षदों ने मकान के पट्टों को जारी करने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है, जे कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही 273 पट्टों की निविदा जारी की गई है, ऐसे में कोई भी पट्टा पेंडिंग नहीं है. नाराज पार्षदों ने मकान के पट्टों की छह फाइल गायब होने का आरोप लगाया है, यदि फाइल जमा करने की रिसिप्ट लाकर दे दें तो मैं खुद एफआईआर दर्ज करा दूंगा.
यह लगाया आरोपः वहीं, पार्षद समर्थक सुनीता कंवर ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने नगर परिषद में अपने मकान का पट्टा जारी कराने के लिए फाइल जमा कराई थी, लेकिन जब वहां जाकर पूछताछ की तो बताया गया कि उनकी फाइल नगर परिषद से चोरी हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें - KOTA : धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़े कई लोग, पुलिस प्रशासन पर लगाए ये आरोप
सुनीता ने आगे बताया कि इस मामले में नगर परिषद की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. वहीं, साथी समर्थकों ने बताया कि आयुक्त अशोक शर्मा लगातार पट्टा जारी करने में लापरवाही बरत रहे हैं. साथ ही पार्षदों के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कराए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर पार्षद टंकी पर चढ़ गए, जिन्हें बाद में समझाइश करते हुए नीचे उतारा गया.