झालावाड़. जिले के अकलेरा कस्बे में वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी दिन- रात मेहनत कर रहे है. ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है. ये कहना है अकलेरा कस्बेवासीयों का.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए व्यापार संघ अध्यक्ष अश्वनी मंगल ने शनिवार को कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे कर्मचारी और वाहन चालकों को सम्मानित किया. साथ ही उनका हैसला अफजाई भी किया. अध्यक्ष ने कोरोना वारियर्स से कहा कि इस जंग में आप सबसे बड़े योद्धा हो और हर व्यक्ति को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए.
इसके अलावा मंगल ने बताया कि आज कई कर्मचारियों का सम्मान किया गया जो कोरोना योद्धाओं के रूप में अभी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. आगे भई इसी तरह से कर्मचारियों का सम्मान करते रहेंगे.
पढ़ें:झालावाड़ः अवैध कच्ची हथकढ़ शराब के साथ चार गिरफ्तार, 170 लीटर जब्त
वहीं मनोहरथाना विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए आव्हान किया था. उन्होंने कहा था कि यह सभी कोरोना योद्धा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं और इस बीमारी से बचाने के लिए लड़ रहे हैं, इसीलिए इनका सम्मान जरूरी है.