ETV Bharat / state

झालावाड़: वसुंधरा के गढ़ को फिर से ढहाते हुए कांग्रेस बनाएगी अपना बोर्ड- राखी गौतम

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:48 PM IST

झालावाड़ में 5 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान राखी गौतम ने कहा कि वसुंधरा राजे के गढ़ को ढहाते हुए झालावाड़ नगर परिषद के साथ-साथ जिले की सभी पांचों नगर निकायों में भी कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न, Congress workers meeting concluded
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

झालावाड़. जिले के 5 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव और जिला संगठन प्रभारी राखी गौतम के मुख्य आतिथ्य और जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई. बैठक में प्रभारी गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पांचों नगर निकाय में कांग्रेस का बोर्ड बने, इसके लिए हमें काम करना है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा, कड़ी मेहनत और समन्वय के जरिए ही हम विपरीत परिस्थितियों में अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं, जो काम प्रेम व्यवहार से हो सकता है, उतना काम धन बल से भी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही नेता बनता है. मेहनत पैसों से नहीं मन और तन से होती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी वसुंधरा राजे का गढ़ ढहाते हुए झालावाड़ नगर परिषद में बोर्ड बनाया था और अब झालवाड़ के सभी पांचों निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के समय हमें राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आमजन को बताना है.

पढ़ें- सम्मन तामील करवाने जा रहे कांस्टेबल को बेकाबू टेंपो ने कुचला, एक महीने पहले हुई थी शादी

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को ही चुनाव में टिकट दिया जाएगा. इसके लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है. इसमें अब उनके की ओर से ही निर्णय किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

झालावाड़. जिले के 5 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव और जिला संगठन प्रभारी राखी गौतम के मुख्य आतिथ्य और जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई. बैठक में प्रभारी गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पांचों नगर निकाय में कांग्रेस का बोर्ड बने, इसके लिए हमें काम करना है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा, कड़ी मेहनत और समन्वय के जरिए ही हम विपरीत परिस्थितियों में अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकते हैं, जो काम प्रेम व्यवहार से हो सकता है, उतना काम धन बल से भी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही नेता बनता है. मेहनत पैसों से नहीं मन और तन से होती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी वसुंधरा राजे का गढ़ ढहाते हुए झालावाड़ नगर परिषद में बोर्ड बनाया था और अब झालवाड़ के सभी पांचों निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के समय हमें राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आमजन को बताना है.

पढ़ें- सम्मन तामील करवाने जा रहे कांस्टेबल को बेकाबू टेंपो ने कुचला, एक महीने पहले हुई थी शादी

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को ही चुनाव में टिकट दिया जाएगा. इसके लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है. इसमें अब उनके की ओर से ही निर्णय किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.