झालावाड़. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जेईई और नीट की परीक्षा आयोजित करवाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से पोस्ट ऑफिस तक रैली निकाली. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गैर बीजेपी शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की गई है. जिसमें सहमति बनी है कि जेईई व नीट की परीक्षाओं की तारीख को स्थगित करते हुए आगे बढ़ाया जाए, लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए जबर्दस्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है.
पढ़ें- छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर पाप कर रही बीजेपी: खाचरियावास
ऐसे में कई विद्यार्थियों के सामने कोरोना व बाढ़ समेत के अनेक प्रकार की समस्याएं हैं. उसके बावजूद केंद्र सरकार तारीख आगे नहीं बढ़ा रही है. ऐसे में कांग्रेस के द्वारा शुक्रवार को झालावाड़ में रैली निकालते हुए विरोध-प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए केंद्र सरकार जेईई और नीट की परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाए.