ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अकलेरा में बांटे खाद्य सामग्री - अकलेरा में बांटे खाद्य सामग्री

झालावाड़ के अकलेरा में लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने अकलेरा पुलिस उपाधीक्षक से साथ मिलकर अकलेरा और मनोहरथाना पंचायत समिति में राहत सामग्री के 800 बैग वितरण किये. साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोगों को मास्क भी बांटे.

झालावाड़ लॉकडाउन, Jhalawar Lockdown, Food items distributed in Aklera
लॉकडाउन के दौरान बांटे गए खाद्य सामग्री के पैकेट
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:46 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कस्बे के गरीब बस्तियों में खाने पीने के सामान निशुल्क वितरण किया.

लॉकडाउन के दौरान बांटे गए खाद्य सामग्री के पैकेट

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीना ने बताया की गरीब और मजदूर परिवार जो अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करते थे,आज राजस्थान लॉकडाउन के कारण उनके काम धंधे बंद हो गए है. इसको देखते हुऐ अकलेरा और मनोहरथाना पंचायत समिति में राहत सामग्री के 800 बैग वितरण किये गये हैं. जिसमें किट मे 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 किलो दाल, 100-100 ग्राम हल्दी, मिर्ची, जीरा और एक हाथ धोने का साबुन थे.

ये पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: प्रदेश में 4 नए पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या पहुंची 32

अकलेरा की कॉलोनी में टैंट बनाकर रह रहे प्रवासी, बस स्टैंड और बंजारा मोहल्ला में किट वितरित किये गये, इसके अलावा अकलेरा और मनोहरथाना पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में 800 किट वितरित किये गये.

इस अवसर पर अकलेरा पुलिस उप अधिक्षक जसवीर मीना, तहसीलदार रामनिवास मीना, अकलेरा पंचायत समिति विकास अधिकारी कैलाश मीना, पारस जैन, कैलाश कारपेंटर, विनोद यादव, रमेश मीना, श्री राम नागर,राकैश, अनूप सहित मौजूद रहे. कस्बे में दूसरे दिन भी सरकार के आदेश अनुसार लॉकडाउन रहा और लोगों ने भरपूर समर्थन किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने चौक चौराहे पर माक्स भी वितरित किए.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कस्बे के गरीब बस्तियों में खाने पीने के सामान निशुल्क वितरण किया.

लॉकडाउन के दौरान बांटे गए खाद्य सामग्री के पैकेट

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीना ने बताया की गरीब और मजदूर परिवार जो अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करते थे,आज राजस्थान लॉकडाउन के कारण उनके काम धंधे बंद हो गए है. इसको देखते हुऐ अकलेरा और मनोहरथाना पंचायत समिति में राहत सामग्री के 800 बैग वितरण किये गये हैं. जिसमें किट मे 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 किलो दाल, 100-100 ग्राम हल्दी, मिर्ची, जीरा और एक हाथ धोने का साबुन थे.

ये पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: प्रदेश में 4 नए पॉजिटिव मामले, मरीजों की संख्या पहुंची 32

अकलेरा की कॉलोनी में टैंट बनाकर रह रहे प्रवासी, बस स्टैंड और बंजारा मोहल्ला में किट वितरित किये गये, इसके अलावा अकलेरा और मनोहरथाना पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में 800 किट वितरित किये गये.

इस अवसर पर अकलेरा पुलिस उप अधिक्षक जसवीर मीना, तहसीलदार रामनिवास मीना, अकलेरा पंचायत समिति विकास अधिकारी कैलाश मीना, पारस जैन, कैलाश कारपेंटर, विनोद यादव, रमेश मीना, श्री राम नागर,राकैश, अनूप सहित मौजूद रहे. कस्बे में दूसरे दिन भी सरकार के आदेश अनुसार लॉकडाउन रहा और लोगों ने भरपूर समर्थन किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने चौक चौराहे पर माक्स भी वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.