ETV Bharat / state

Jhalwara Municipal Council : नगरपरिषद कार्यालय में कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा, NIT में लगाया भेदभाव का आरोप... - Rajasthan hindi news

झालवाड़ जिले में कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद की ओर से वार्डों में जारी की जाने वाली एनआईटी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए नगर परिषद कार्यालय में जमकर हंगामा (Congress councilors created a ruckus) किया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

Congress councilors created a ruckus
हंगामा करते कांग्रेस पार्षद
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:55 PM IST

झालावाड़. कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद पहुंच कर जमकर हंगामा (Congress councilors created a ruckus) किया. कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद की ओर से वार्डों में जारी की जाने वाली एनआईटी में भेदभाव का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.

कांग्रेस ने एनआईटी जारी करने में धांधली का आरोप लगाया: कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन सभापति और आयुक्त पर एनआईटी जारी करने में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों के वार्डो को विकास कार्यों से महरूम करने की बात कही. झालावाड़ नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद सुरेंद्र हाडा ने बताया कि पिछले दिनों झालावाड़ नगर परिषद की ओर से बीजेपी पार्षदों के वार्डों की एनआईटी जारी कर दी गई. जबकि कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड की एनआईटी नहीं निकाली गई. ऐसे में आगामी दिनों में जहां भाजपा पार्षदों के वार्डो में विकास व निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे, तो वहीं कांग्रेस पार्षदों के वार्ड विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों से महरूम रह जाएंगे.

पढ़ें: Churu City Council : चूरू नगर परिषद में हाई वोल्टेज ड्रामा, पद एक आयुक्त दो,RAC तैनात

कांग्रेस पार्षदों ने उपसभापति का घेराव किया: ऐसे में सोमवार को नाराज कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद में हंगामा करते हुए नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, सभापति संजय शुक्ला तथा उपसभापति प्रदीप राजावत का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों, आयुक्त तथा सभापति के बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद आयुक्त ने कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो की एनआईटी भी शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

एक मकान मलिक ने कांग्रेस पार्षद पर रिश्वत का आरोप लगाया: इधर, उसी दौरान एक मकान मालिक ने कांग्रेस के पार्षद साजिद पर मकान के निर्माण कार्यों को अवैध बताकर 5 लाख 2 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. पीड़ित विवेक परमार ने कहा कि पार्षद साजिद उन्हें लगातार धमका कर 5 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. पीड़ित ने मामले की जानकारी नगर परिषद आयुक्त व सभापति को दी और कहा कि वह पार्षद के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज कराएंगे. मामले में आयुक्त अशोक शर्मा ने भी कहा कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली है. यदि रिश्वत मांगी गई है, तो पीड़ित को कोतवाली में पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए.

झालावाड़. कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद पहुंच कर जमकर हंगामा (Congress councilors created a ruckus) किया. कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद की ओर से वार्डों में जारी की जाने वाली एनआईटी में भेदभाव का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.

कांग्रेस ने एनआईटी जारी करने में धांधली का आरोप लगाया: कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन सभापति और आयुक्त पर एनआईटी जारी करने में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों के वार्डो को विकास कार्यों से महरूम करने की बात कही. झालावाड़ नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद सुरेंद्र हाडा ने बताया कि पिछले दिनों झालावाड़ नगर परिषद की ओर से बीजेपी पार्षदों के वार्डों की एनआईटी जारी कर दी गई. जबकि कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड की एनआईटी नहीं निकाली गई. ऐसे में आगामी दिनों में जहां भाजपा पार्षदों के वार्डो में विकास व निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे, तो वहीं कांग्रेस पार्षदों के वार्ड विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों से महरूम रह जाएंगे.

पढ़ें: Churu City Council : चूरू नगर परिषद में हाई वोल्टेज ड्रामा, पद एक आयुक्त दो,RAC तैनात

कांग्रेस पार्षदों ने उपसभापति का घेराव किया: ऐसे में सोमवार को नाराज कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद में हंगामा करते हुए नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, सभापति संजय शुक्ला तथा उपसभापति प्रदीप राजावत का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों, आयुक्त तथा सभापति के बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद आयुक्त ने कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो की एनआईटी भी शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

एक मकान मलिक ने कांग्रेस पार्षद पर रिश्वत का आरोप लगाया: इधर, उसी दौरान एक मकान मालिक ने कांग्रेस के पार्षद साजिद पर मकान के निर्माण कार्यों को अवैध बताकर 5 लाख 2 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. पीड़ित विवेक परमार ने कहा कि पार्षद साजिद उन्हें लगातार धमका कर 5 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. पीड़ित ने मामले की जानकारी नगर परिषद आयुक्त व सभापति को दी और कहा कि वह पार्षद के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज कराएंगे. मामले में आयुक्त अशोक शर्मा ने भी कहा कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली है. यदि रिश्वत मांगी गई है, तो पीड़ित को कोतवाली में पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.