झालावाड़. पंचायती राज संस्थाओं, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव एवं भाजपा की केंद्र सरकार के 3 अध्यादेशों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कैलाश मीना ने की. इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान प्रभारी पूर्व विधायक करण सिंह ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के अध्यादेशों के माध्यम से किसान और मजदूर की मेहनत को कुछ पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी रखने का षड्यंत्र कर रही है. यह बिल किसानों और कृषि मजदूरों को खत्म करने के लिए है. ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब जरूरत है कि हम किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को इस अध्यादेशों के बारे में समझाए.
यह भी पढ़ें- निगम चुनावः शिक्षा की बाध्यता नहीं रहने से निगम में रह सकता है शिक्षित पार्षदों का टोटा
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि काले कानूनों के खिलाफ जिले में 20,000 से अधिक हस्ताक्षर कराएं और हस्ताक्षर प्रपत्र को 5 नवंबर तक जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाएं ताकि 7 नवंबर को प्रदेश मुख्यालय तक पहुंचाया जा सके.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीना ने कहा कि कार्यकर्ता अपना सारा ध्यान पंचायत चुनाव पर केंद्रित करें और पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का भरसक प्रयास करें. बैठक में जिलाध्यक्ष ने पंचायत चुनाव विधानसभा प्रभारी भी बनाए, जिसमें उन्होंने झालरापाटन से मोहनलाल राठौड़, खानपुर से सुरेश गुर्जर, डग से मदनलाल वर्मा और मनोहरथाना से वो खुद रहेंगे.