झालावाड़/टोंक/ पोकरण. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का चौसर सजकर तैयार होने लगा है. भाजपा ने शनिवार को जहां 83 प्रत्याशियों की सूची जारी की, वहीं, कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी है. इस सूची में भाजपा ने जहां झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने टोंक से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को दोबारा मैदान में उतारा है. इसके साथ ही पोकरण सीट से भाजपा ने एक बार फिर महंत प्रतापपुरी पर दांव खेला है. टिकटों की घोषणा होने के साथ ही समर्थकों का जोश भी हाई हो गया है. झालरापाटन, टोंक व पोकरण में समर्थक जश्न मनाते हुए नजर आए.
समर्थकों ने मनाया जश्न : झालावाड़ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर वर्तमान भाजपा विधायकों को ही दोबारा मौका दिया गया है. झालरापाटन से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, खानपुर विधानसभा सीट से नरेंद्र नागर, मनोहरथाना विधानसभा सीट से गोविंद रानीपुरिया तथा डग विधानसभा सीट से कालूराम मेघवाल प्रत्याशी घोषित हुए हैं. चारों विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जैसे ही जारी हुई, सांसद कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ता उमड़ पड़े और जमकर आतिशबाजी की गई. इस दौरान भाजपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि भाजपा की आज जारी हुई सूची में चारों ही वर्तमान विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है. खास बात यह है कि झालरापाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार पांचवीं बार प्रत्याक्षी घोषित हुई हैं.
टोंक में समर्थकों का जोश हाई : कांग्रेस ने टोंक विधानसभा सीट से विधायक और CWC सदस्य सचिन पायलट को दोबारा मैदान में उतारा है. पायलट को प्रत्याशी घोषित करने के बाद समर्थकों का जोश हाई है. टोंक घंटाघर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. 2018 के विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट ने टोंक सीट से चुनाव लड़ते हुए बीजेपी के यूनुस खान को 54 हजार 179 वोटों से हराया था. इस बार दोबारा पायलट चुनाव मैदान में उतरे हैं. सचिन पायलट अपने पिछले टोंक दौरे के दौरान ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
पोकरण में महंत प्रतापपुरी मैदान में : पोकरण विधानसभा सीट से भाजपा ने फिर महंत प्रतापपुरी महाराज पर दांव खेला है. महंत के टिकट की घोषणा होने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह माहौल का देखने को मिला. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांधी चोक पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाते नजर आए. प्रतापपुरी महाराज 2018 चुनाव में 872 वोटों से हारे थे, उनके सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गाजी फकीर के पुत्र व वर्तमान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जीत हासिल की थी.