ETV Bharat / state

Special : आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट

पेट्रोल व डीजल की कीमतों के बाद अब सब्जी के बढ़ते दामों ने आमजन को परेशान कर दिया है. आसमान छूते सब्जी के दामों ने अब रसोई का बजट और खाने का स्वाद दोनों को बिगाड़ कर रख दिया है. झालावाड़ में लोगों को ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट...

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा रसोई का गणित
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:24 PM IST

झालावाड़. पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों की मार झेल रही जनता की अब महंगी सब्जियों ने भी परेशानियां बढ़ा दी हैं. सब्जियों में धनिया और टमाटर के भाव सौ के पार पहुंच गया है. वहीं, अन्य सब्जियां भी महंगी हुई हैं, जिसके चलते आम जनता के जेब पर भार पड़ रहा है.

सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा रसोई का गणित

एक तरफ आम जनता पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों की मार झेल रही है. वहीं महंगाई ने अब रसोई पर भी डाका डाला है. जिन सब्जियों को लॉकडाउन के दौरान खरीददार तक नहीं मिल पा रहे थे. जिस कारण किसान खेतों में ही सब्जियों को फेंक रहे थे. आज उन्हीं सब्जियों के दामों में उछाल है. ऐसे में आमजन की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर

वहीं, सब्जियों के दामों में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और धनिया में देखने को मिला है. लॉकडाउन के दौरान 10 से 15 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर अब 100 से लेकर 120 किलो तक बिक रहा है. वहीं धनिए का दाम 200 से 250 रुपये किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में धनिया व टमाटर का दाम सुनते ही खरीददार आगे बढ़ जा रहे हैं या फिर कम क्वांटिटी में सब्जी खरीद रहे हैं.

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
बाहर से आ रही हैं सब्जियां

स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी सब्जियों के दाम कम थे. लॉकडाउन में कोई बाहर से घर नहीं निकल रहा था तो ऐसे में सब्जियों को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा था. अब जैसे ही अनलॉक हुआ है, तब से सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. इनमें सबसे ज्यादा उछाल टमाटर, धनिया, आलू, ककड़ी और मिर्च के दामों में देखने को मिली है.

बाहर से मंगवाई जा रही सब्जी...

इसके पीछे की वजह सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जिले में स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन अब बंद हो गया है. जिसके चलते बाहर से सब्जियां मंगवानी पड़ रही है. ऐसे में ट्रांसपोर्टेशन के कारण सब्जियां महंगी आ रही है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे ट्रांसपोर्टेशन और भी ज्यादा महंगा हो गया है.

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
ग्राहक टमाटरों की खरीद में कर रहे कटौती

ऐसे में व्यापारी ट्रांसपोर्टेशन की वसूली सब्जी के दामों को बढ़ाकर ही कर रहा है. जिसके चलते सब्जियां महंगे दामों में बिक रही है. जिले में सब्जियों की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें. Special: उम्मीदों की फसल पर आसमानी आफत की 'छाया'...घबराए किसानों की अटकी सांसें

वहीं ग्राहकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक हालात पहले से ही खराब चल रहे हैं. ऐसे में अब सब्जियां भी महंगी हो गई है.

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
हरी मिर्च और धनिया का भी दाम बढ़ा

जिससे रसोई का बजट और खाने का स्वाद दोनों बदल गया है. जो लोग पहले 1 किलो टमाटर खरीदा करते थे, वो अब महंगाई के कारण पाव भर टमाटर से ही काम चला रहे हैं. बाकी की और सब्जियों के दाम भी यूं आसमान छूं रहे हैं.

यह हैं सब्जियों के भाव...

  • टमाटर - 100 रुपये किलो
  • धनिया - 200 रुपये किलो
  • ककड़ी - 40 रुपये किलो
  • हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
  • अदरक - 100 रुपये किलो
  • प्याज - 60 रुपये किलो

झालावाड़. पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों की मार झेल रही जनता की अब महंगी सब्जियों ने भी परेशानियां बढ़ा दी हैं. सब्जियों में धनिया और टमाटर के भाव सौ के पार पहुंच गया है. वहीं, अन्य सब्जियां भी महंगी हुई हैं, जिसके चलते आम जनता के जेब पर भार पड़ रहा है.

सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा रसोई का गणित

एक तरफ आम जनता पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों की मार झेल रही है. वहीं महंगाई ने अब रसोई पर भी डाका डाला है. जिन सब्जियों को लॉकडाउन के दौरान खरीददार तक नहीं मिल पा रहे थे. जिस कारण किसान खेतों में ही सब्जियों को फेंक रहे थे. आज उन्हीं सब्जियों के दामों में उछाल है. ऐसे में आमजन की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें. Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर

वहीं, सब्जियों के दामों में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और धनिया में देखने को मिला है. लॉकडाउन के दौरान 10 से 15 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर अब 100 से लेकर 120 किलो तक बिक रहा है. वहीं धनिए का दाम 200 से 250 रुपये किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में धनिया व टमाटर का दाम सुनते ही खरीददार आगे बढ़ जा रहे हैं या फिर कम क्वांटिटी में सब्जी खरीद रहे हैं.

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
बाहर से आ रही हैं सब्जियां

स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी सब्जियों के दाम कम थे. लॉकडाउन में कोई बाहर से घर नहीं निकल रहा था तो ऐसे में सब्जियों को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा था. अब जैसे ही अनलॉक हुआ है, तब से सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. इनमें सबसे ज्यादा उछाल टमाटर, धनिया, आलू, ककड़ी और मिर्च के दामों में देखने को मिली है.

बाहर से मंगवाई जा रही सब्जी...

इसके पीछे की वजह सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जिले में स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन अब बंद हो गया है. जिसके चलते बाहर से सब्जियां मंगवानी पड़ रही है. ऐसे में ट्रांसपोर्टेशन के कारण सब्जियां महंगी आ रही है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे ट्रांसपोर्टेशन और भी ज्यादा महंगा हो गया है.

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
ग्राहक टमाटरों की खरीद में कर रहे कटौती

ऐसे में व्यापारी ट्रांसपोर्टेशन की वसूली सब्जी के दामों को बढ़ाकर ही कर रहा है. जिसके चलते सब्जियां महंगे दामों में बिक रही है. जिले में सब्जियों की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें. Special: उम्मीदों की फसल पर आसमानी आफत की 'छाया'...घबराए किसानों की अटकी सांसें

वहीं ग्राहकों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक हालात पहले से ही खराब चल रहे हैं. ऐसे में अब सब्जियां भी महंगी हो गई है.

rising prices of vegetables in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
हरी मिर्च और धनिया का भी दाम बढ़ा

जिससे रसोई का बजट और खाने का स्वाद दोनों बदल गया है. जो लोग पहले 1 किलो टमाटर खरीदा करते थे, वो अब महंगाई के कारण पाव भर टमाटर से ही काम चला रहे हैं. बाकी की और सब्जियों के दाम भी यूं आसमान छूं रहे हैं.

यह हैं सब्जियों के भाव...

  • टमाटर - 100 रुपये किलो
  • धनिया - 200 रुपये किलो
  • ककड़ी - 40 रुपये किलो
  • हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
  • अदरक - 100 रुपये किलो
  • प्याज - 60 रुपये किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.