झालावाड़. जिले में गांवड़ी तालाब की नहर को तोड़ने और अतिक्रमण करने को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद से प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए नहर के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग को निर्देशित किया है.
बता दें कि ईटीवी भारत ने 'ब्रिटिश स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण यह नहर हो रही है दुर्दशा का शिकार' नाम से खबर को प्रकाशित किया था. जिसमें इस ऐतिहासिक नहर पर निजी विद्यालय और लोगों की ओर से इसे तोड़ने और कब्जा करने का मामला उजागर किया गया था.
जिसपर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए नहर के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग को निर्देशित किया है. जिसके बाद पर्यटन विभाग ने नहर का निरीक्षण करते हुए 6 जगहों को चिन्हित किया है. जिसमें नहर को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त किया गया है. साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी है.
पढे़ंः Exclusive: JK लोन अस्पताल के लिए जारी पैसा अस्पताल तक पहुंचा ही नहीं: चिकित्सा मंत्री
जिस पर जिला कलेक्टर ने झालावाड़ उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में पांच लोगों की कमेटी का गठन किया है, जो नहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी. कमेटी में झालावाड़ नगर परिषद आयुक्त, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के संग्रहालय अध्यक्ष, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक और इंटेक के संयोजक शामिल है. वहीं, यह कमेटी 7 दिन के अंदर एक बैठक आयोजित करेगी जिसमें नहर को क्षतिग्रस्त करने वालों और अतिक्रमण करने वालो से वार्ता करते हुए ऐतिहासिक नहर के संरक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.