ETV Bharat / state

झालावाड़: विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित, वर्षभर में किए कार्यों की दी जानकारी

झालावाड़ की मिनी सचिवालय में विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्षभर में आमजन को सहायता की जानकारी दी गयी.

विधिक सेवा सप्ताह खबर, Legal service week news
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:24 PM IST

झालावाड़. शहर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित किए जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें जिला और सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि रहे. जबकि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि रहे.

वहीं सेशन न्यायाधीश ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य कतार के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करवाना है. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण न सिर्फ विधिक सेवा सप्ताह के दौरान बल्कि वर्ष भर आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने का कार्य भी करता है.

विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

पढ़ें: केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल: कांग्रेस विधायक

उन्होंने बताया कि, विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में 39 विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनके माध्यम से 5000 लोगों को लाभान्वित किया गया. वहीं वर्ष के दौरान 201 व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने बताया कि, 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2019 तक 24 पीड़ितों को पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत करीब 46 लाख रुपये की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए. वहीं समापन कार्यक्रम में भी चार पीड़ितों को 4 लाख की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए.

इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि, 8 दिसंबर 2019 को झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक ही छत के नीचे पात्र व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. साथ ही उन्हें दैनिक जीवन में काम में आने वाली विधिक जानकारी भी दी जाएगी.

झालावाड़. शहर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित किए जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें जिला और सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि रहे. जबकि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि रहे.

वहीं सेशन न्यायाधीश ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य कतार के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करवाना है. ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण न सिर्फ विधिक सेवा सप्ताह के दौरान बल्कि वर्ष भर आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने का कार्य भी करता है.

विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

पढ़ें: केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल: कांग्रेस विधायक

उन्होंने बताया कि, विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में 39 विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनके माध्यम से 5000 लोगों को लाभान्वित किया गया. वहीं वर्ष के दौरान 201 व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई गई. उन्होंने बताया कि, 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2019 तक 24 पीड़ितों को पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत करीब 46 लाख रुपये की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए. वहीं समापन कार्यक्रम में भी चार पीड़ितों को 4 लाख की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए.

इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि, 8 दिसंबर 2019 को झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एक ही छत के नीचे पात्र व्यक्तियों को केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. साथ ही उन्हें दैनिक जीवन में काम में आने वाली विधिक जानकारी भी दी जाएगी.

Intro:झालावाड़ की मिनी सचिवालय में विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वर्षभर में आमजन को दी गई सहायता की जानकारी दी गयी।


Body:झालावाड़ में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि रहे जबकि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि रहे।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य कतार के अंतिम छोर में खड़े वंचित व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करवाना है। ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण न सिर्फ विधिक सेवा सप्ताह के दौरान बल्कि वर्ष पर्यंत आमजन को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के साथ-साथ पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य भी करता है।
उन्होंने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में 39 विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनके माध्यम से 5000 लोगों को लाभान्वित किया गया। वहीं वर्ष के दौरान 201 व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2019 तक 24 पीड़ितों को पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत करीब 46 लाख रुपये की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए। वहीं समापन कार्यक्रम में भी चार पीड़ितों को 4 लाख की राशि के एफडी पत्र प्रदान किए गए।

इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर 2019 को झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक ही छत के नीचे पात्र व्यक्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें दैनिक जीवन में काम में आने वाली विधिक जानकारी भी दी जाएगी।

इस दौरान अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बढ़ते मुकदमों की संख्या एवम सीमित साधनों के बावजूद आम जन को न्याय दिलाने के साथ साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से लोग न्याय से वंचित है, उन्हें भी न्याय मिले ताकि समाज में अस्थिरता का माहौल खत्म हो।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.